मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज आज-कल अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें इलियाना के अलावा जॉन अब्राहम, अरशद वापसी, पुलकित सम्राट, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला हैं. प्रमोशन के दौरान इलियान ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में पहली बार खुलकर बात की.
पढ़ें: 'पागलपंती' का नया गाना रिलीज, सभी ने एक साथ लगाया 'ठुमका'
इलियाना ने बताया कि, 'मैं बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ ब्रेकअप के बाद सबसे पहले थेरापिस्ट के पास गई थी.' उन्होंने बताया कि थेरापिस्ट ने उन्हें कॉम्प्लिमेंट स्वीकार करने के लिए कहा. इसके अलावा थेरापिस्ट ने कहा, इलियाना आप बहुत अच्छा कर रही हो. इलियाना से जब पूछा गया कि क्या अब वह आगे किसी के साथ रिलेशनशिप के बारे में तैयार हैं, तो उन्होंने कहा बिल्कुल नहीं, मैं अभी बिल्कुल तैयार नहीं हूं.'
इलियाना ने एंड्रयू को उनके आगे के जीवन के बारे में बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं ब्रेकअप के बाद कभी भी एंड्रयू से नहीं मिली. इलियाना और एंड्रयू एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. हालांकि इलियाना ने कभी भी पब्लिक में अपने रिलेशनशिप के बार में नहीं बोला.
'पागलपंती' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.