ETV Bharat / sitara

IFFI 2019: सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर! - सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर

IFFI के 50वें एडिशन में शायद सबसे ज्यादा झेंपने वाली गलती हुई है. ऑफिशियल साइट पर लेजेंड फिल्ममेकर सत्यजीत रे के बायोडाटा में लिरिसिस्ट गुलजार की तस्वीर लगाई गई.

IFFI runs Gulzar pic for satyajit Ray
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:58 AM IST

मुंबईः जो हुआ है उसे सिर्फ एक शर्मिंदगी वाली गड़बड़ी ही कही जा सकती है, इस साल गोवा में हो रहे इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(इफ्फी) के 50वें एडिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर फेमस शायर और लिरिसिस्ट गुलजार की फोटो को ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर स्वर्गीय सत्यजीत रे के साइनोप्सिस के लिए साथ इस्तेमाल किया गया. जैसे ही कुछ न्यूज रिपोर्ट्स बाहर आईं, फेस्टिवल अथॉरिटीज ने जल्द से जल्द ऑफिशियल इफ्फी वेबसाइट से इस गलती को ठीक किया.

हालांकि, इतने नामचीन और बड़े पैमाने पर हो रहे फिल्म फेस्टिवल में इस स्तर की गलती ने देश भर के फिल्म प्रेमियों को परेशान कर दिया, खासकर वो भी एशिया के बिग्गेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स में से एक के आने वाले वेबपेज पर.

आज भी, इंडिया में ज्यादातर फिल्म फेस्टिवल बिना रे का नाम लिए अधूरा होता है, सत्यजीत रे को दुनिया के ऑल टाइम एक्सपर्ट फिल्ममेकर्स में से एक माना जाता है. और यह गड़बड़ी इसीलिए और ज्यादा शर्मिंदा करने वाली थी क्योंकि यह इफ्फी का गोल्डन जुबली साल है और ऐसे मौके पर ऐसी गलती होना शर्मनाक तो होता ही है.

पढ़ें- IFFI 2019: कॉंग्रेस ने ऑर्गनाइजर्स पर लगाया मिसमैनेजमेंट का आरोप

यहां तक कि इफ्फी ने अपने 50वें साल में, सत्यजीत रे को श्रद्धांजली देते हुए उनकी 1989 की क्लासिक बंगाली फिल्म 'गणशत्रु' की स्क्रीनिंग की है, जिसमें शौमित्रा चैटर्जी लीड रोल में थीं.

यह गलती वेबसाइट के उस कैटलॉग में सामने आईं जिसमें बताया गया कि इस साल इफ्फी में कौन कौन सी फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. इस लिस्ट में फिल्मों के साथ कास्ट और क्रू का भी जिक्र था. इसी तर्ज पर गणशत्रु की कास्ट और क्रू के बारे में जानकारी देते हुए सत्यजीत रे का एक छोटा सिनोप्सिस दिया गया जिसमें पब्लिशर्स ने रे की जगह गुलजार की फोटो का इस्तेमाल कर दिया.

पढ़ें- आईएफएफआई में दिखाई गई चंदा कोचर की बायोपिक

खैर, जैसे ही यह खबर सामने आई जिम्मेदार लोगों ने इस गलती को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ठीक कर दिया.

IFFI runs Gulzar pic for satyajit Ray
सत्यजीत रे केबायो में गुलजार की तस्वीर
इफ्फी का 50वें एडिशन की शुरूआत 20 नवंबर को हुई थी और इसका समापन 28 नवंबर को होगा.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः जो हुआ है उसे सिर्फ एक शर्मिंदगी वाली गड़बड़ी ही कही जा सकती है, इस साल गोवा में हो रहे इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(इफ्फी) के 50वें एडिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर फेमस शायर और लिरिसिस्ट गुलजार की फोटो को ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर स्वर्गीय सत्यजीत रे के साइनोप्सिस के लिए साथ इस्तेमाल किया गया. जैसे ही कुछ न्यूज रिपोर्ट्स बाहर आईं, फेस्टिवल अथॉरिटीज ने जल्द से जल्द ऑफिशियल इफ्फी वेबसाइट से इस गलती को ठीक किया.

हालांकि, इतने नामचीन और बड़े पैमाने पर हो रहे फिल्म फेस्टिवल में इस स्तर की गलती ने देश भर के फिल्म प्रेमियों को परेशान कर दिया, खासकर वो भी एशिया के बिग्गेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स में से एक के आने वाले वेबपेज पर.

आज भी, इंडिया में ज्यादातर फिल्म फेस्टिवल बिना रे का नाम लिए अधूरा होता है, सत्यजीत रे को दुनिया के ऑल टाइम एक्सपर्ट फिल्ममेकर्स में से एक माना जाता है. और यह गड़बड़ी इसीलिए और ज्यादा शर्मिंदा करने वाली थी क्योंकि यह इफ्फी का गोल्डन जुबली साल है और ऐसे मौके पर ऐसी गलती होना शर्मनाक तो होता ही है.

पढ़ें- IFFI 2019: कॉंग्रेस ने ऑर्गनाइजर्स पर लगाया मिसमैनेजमेंट का आरोप

यहां तक कि इफ्फी ने अपने 50वें साल में, सत्यजीत रे को श्रद्धांजली देते हुए उनकी 1989 की क्लासिक बंगाली फिल्म 'गणशत्रु' की स्क्रीनिंग की है, जिसमें शौमित्रा चैटर्जी लीड रोल में थीं.

यह गलती वेबसाइट के उस कैटलॉग में सामने आईं जिसमें बताया गया कि इस साल इफ्फी में कौन कौन सी फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. इस लिस्ट में फिल्मों के साथ कास्ट और क्रू का भी जिक्र था. इसी तर्ज पर गणशत्रु की कास्ट और क्रू के बारे में जानकारी देते हुए सत्यजीत रे का एक छोटा सिनोप्सिस दिया गया जिसमें पब्लिशर्स ने रे की जगह गुलजार की फोटो का इस्तेमाल कर दिया.

पढ़ें- आईएफएफआई में दिखाई गई चंदा कोचर की बायोपिक

खैर, जैसे ही यह खबर सामने आई जिम्मेदार लोगों ने इस गलती को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ठीक कर दिया.

IFFI runs Gulzar pic for satyajit Ray
सत्यजीत रे केबायो में गुलजार की तस्वीर
इफ्फी का 50वें एडिशन की शुरूआत 20 नवंबर को हुई थी और इसका समापन 28 नवंबर को होगा.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

IFFI सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर!

मुंबईः जो हुआ है उसे सिर्फ एक शर्मिंदगी वाली गड़बड़ी ही कही जा सकती है, इस साल गोवा में हो रहे इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(इफ्फी) के 50वें एडिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर फेमस शायर और लिरिसिस्ट गुलजार की फोटो को ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर स्वर्गीय सत्यजीत रे के साइनोप्सिस के लिए साथ इस्तेमाल किया गया. जैसे ही कुछ न्यूज रिपोर्ट्स बाहर आईं, फेस्टिवल अथॉरिटीज ने जल्द से जल्द ऑफिशियल इफ्फी वेबसाइट से इस गलती को ठीक किया.

हालांकि, इतने नामचीन और बड़े पैमाने पर हो रहे फिल्म फेस्टिवल में इस स्तर की गलती ने देश भर के फिल्म प्रेमियों को परेशान कर दिया, खासकर वो भी एशिया के बिग्गेस्ट फिल्म फेस्टिवल्स में से एक के आने वाले वेबपेज पर.

आज भी, इंडिया में ज्यादातर फिल्म फेस्टिवल बिना रे का नाम लिए अधूरा होता है, सत्यजीत रे को दुनिया के ऑल टाइम एक्सपर्ट फिल्ममेकर्स में से एक माना जाता है. और यह गड़बड़ी इसीलिए और ज्यादा शर्मिंदा करने वाली थी क्योंकि यह इफ्फी का गोल्डन जुबली साल है और ऐसे मौके पर ऐसी गलती होना शर्मनाक तो होता ही है.

यहां तक कि इफ्फी ने अपने 50वें साल में, सत्यजीत रे को श्रद्धांजली देते हुए उनकी 1989 की क्लासिक बंगाली फिल्म 'गणशत्रु' की स्क्रीनिंग की है, जिसमें शौमित्रा चैटर्जी लीड रोल में थीं.

यह गलती वेबसाइट के उस कैटलॉग में सामने आईं जिसमें बताया गया कि इस साल इफ्फी में कौन कौन सी फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. इस लिस्ट में फिल्मों के साथ कास्ट और क्रू का भी जिक्र था. इसी तर्ज पर गणशत्रु की कास्ट और क्रू के बारे में जानकारी देते हुए सत्यजीत रे का एक छोटा सिनोप्सिस दिया गया जिसमें पब्लिशर्स ने रे की जगह गुलजार की फोटो का इस्तेमाल कर दिया.

खैर, जैसे ही यह खबर सामने आई जिम्मेदार लोगों ने इस गलती को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ठीक कर दिया.

इफ्फी का 50वें एडिशन की शुरूआत 20 नवंबर को हुई थी और इसका समापन 28 नवंबर को होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.