मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में रिपोर्टर से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है.
गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि, 'जो लोग खुद को बता रहे हैं कि वह दोषी नहीं हैं. तो फिर वह सामने आएं, ये लुका छिपी क्यों खेल रहे हैं. जब आपने कुछ किया ही नहीं तो डर किस बात का है.'
'सामने आइए, चाहे मुंबई पुलिस जांच करे, चाहे बिहार पुलिस करे या सीबीआई जांच हो. आप खड़े रहिए सामने अगर आपने कुछ ना किया हो तो.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं और जिस दिन सब साफ हो गया ना उस दिन अपराधी को जमीन से खोदकर भी निकाल लेंगे चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हों.'
साथ ही उन्होंने रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिया को सामने आना चाहिए और इस केस को सुलझाने में हमारी मदद करनी चाहिए. यह लुका छुपी का खेल ठीक नहीं है.
बिहार पुलिस के डीजीपी ने आगे कहा कि इस केस में न्याय मिल कर ही रहेगा.
पढ़ें : अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में ना शामिल होने की बताई वजह
वहीं बता दें कि पटना से जांच मुंबई स्थानांतरित कराने की रिया की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में पांच अगस्त को सुनवाई होने वाली है.