मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. हाल ही में कंगना और रंगोली ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया पर नेपोटिज्म को लेकर निशाना साधा था.
जब आलिया भट्ट से उनकी फैमिली और उनपर कंगना के तीखे हमले के बारे में पूछा गया तो आलिया ने कहा, 'अगर मैं मैच्योर हूं तो मेरा परिवार मुझसे 10 गुना ज्यादा मैच्योर है. मुझे इन सब चीजों में नहीं पड़ना है.
उन्होंने आगे कहा, मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं. सकारात्मक रहना चाहती हूं और मेहनत के साथ काम करना चाहती हूं. मैं हर दिन अपने आप को सुधारना चाहती हूं.'
उन्होंने यहां क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवार्ड्स के मौके पर आगे कहा, 'लोग क्या कहते हैं मैं इस बारे में ध्यान ही नहीं देती. हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. जो भी वे कहना चाहते हैं. मैं बस चुप रहूंगी. यही बेहतर है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">