ETV Bharat / sitara

अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं हुमा कुरैशी! - Actor-wrestler dave bautista

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से हिंदी फिल्मों में धमाकेदार एंट्री मारने वाली वर्सटाइल एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अब अपना हॉलीवुड डेब्यू भी धमाकेदार तरीके से करने जा रही हैं.

huma
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:37 PM IST

मुंबईः स्टनिंग एक्टर हुमा कुरैशी जो आखिरी बार नेटफ्लिक्स ओरिजनल की वेब सीरीज 'लैला' में नजर आई हैं, अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए अपना बेस्ट देने का कोई भी मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हुमा जल्द ही जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

हाल ही में अभिनेत्री को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी करते हुए पाया गया था, जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' को डायरेक्ट कर रहे हैं जैक स्निडर और इसमें अमेरिकन एक्टर-रेसलर डेव बटिस्टा फीचर्ड हैं.

पढ़ें- जैक स्नायडर की फिल्म में हुमा करेंगी काम, हॉलीवुड हुईं रवाना



हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री शूटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखी जा सकती हैं. डेनिम शर्ट पहने वीडियो में नजर आ रहीं हुमा ने वीडियो के साथ लिखा, "ऑन टारगेट #प्रैक्टिस #शूटिंग #पिस्टल #फायरअवे #कान्टबीटेम्ड #AOTD नई लाईफ स्किल्स सीख रही हूं, इन केस अगर कभी जोम्बीज के बीच में फंस गई."



फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी.

शे हेटन और स्निडर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. फिल्म लास वेगस में जोम्बीज के इर्द-गिर्द घूमती है.

मुंबईः स्टनिंग एक्टर हुमा कुरैशी जो आखिरी बार नेटफ्लिक्स ओरिजनल की वेब सीरीज 'लैला' में नजर आई हैं, अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए अपना बेस्ट देने का कोई भी मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हुमा जल्द ही जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

हाल ही में अभिनेत्री को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी करते हुए पाया गया था, जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' को डायरेक्ट कर रहे हैं जैक स्निडर और इसमें अमेरिकन एक्टर-रेसलर डेव बटिस्टा फीचर्ड हैं.

पढ़ें- जैक स्नायडर की फिल्म में हुमा करेंगी काम, हॉलीवुड हुईं रवाना



हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री शूटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखी जा सकती हैं. डेनिम शर्ट पहने वीडियो में नजर आ रहीं हुमा ने वीडियो के साथ लिखा, "ऑन टारगेट #प्रैक्टिस #शूटिंग #पिस्टल #फायरअवे #कान्टबीटेम्ड #AOTD नई लाईफ स्किल्स सीख रही हूं, इन केस अगर कभी जोम्बीज के बीच में फंस गई."



फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी.

शे हेटन और स्निडर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. फिल्म लास वेगस में जोम्बीज के इर्द-गिर्द घूमती है.

Intro:Body:

मुंबईः स्टनिंग एक्टर हुमा कुरैशी जो आखिरी बार नेटफ्लिक्स ओरिजनल की वेब सीरीज 'लैला' में नजर आई हैं, अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए अपना बेस्ट देने का कोई भी मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हुमा जल्द ही जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

हाल ही में अभिनेत्री को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी करते हुए पाया गया था, जोम्बी ड्रामा 'आर्मी ऑफ द डेड' को डायरेक्ट कर रहे हैं जैक स्निडर और इसमें अमेरिकन एक्टर-रेसलर डेव बटिस्टा फीचर्ड हैं.

हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री शूटिंग प्रैक्टिस करते हुए देखी जा सकती हैं. डेनिम शर्ट पहने वीडियो में नजर आ रहीं हुमा ने वीडियो के साथ लिखा, "ऑन टारगेट #प्रैक्टिस #शूटिंग #पिस्टल #फायरअवे #कान्टबीटेम्ड #AOTD नई लाईफ स्किल्स सीख रही हूं, इन केस अगर कभी जोम्बीज के बीच में फंस गई."

फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी.

शे हेटन और स्निडर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. फिल्म लास वेगस में जोम्बीज के इर्द-गिर्द घूमती है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.