ETV Bharat / sitara

'हम दिल दे चुके सनम' के 22 साल पूरे, अजय देवगन ने साझा की यादें - अजय देवगन ने साझा की यादें

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 22 साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को फिल्म से जुड़ी हुई कुछ यादें साझा कीं. बता दें कि अजय देवगन और संजय लीला भंसाली 22 साल बाद फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं.

अजय देवगन
अजय देवगन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:14 PM IST

मुंबई : संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) के आज 22 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म से जुड़ी हुई कुछ यादें साझा कीं. अजय ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम यह जानती थी कि वे एक बेहद संवेदनशील कहानी पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को मिली अपार सफलता से सभी हैरान थे.

52 साल के दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गयीं कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हम दिल दे चुके सनम के 22 साल पूरे हो चुके हैं. सलमान, संजय, ऐश्वर्या और मैं जानते थे कि हम एक बेहद संवेदनशील कहानी पर आधारित फिल्म पर रहे हैं. हमने यह कभी नहीं सोचा था कि, फिल्म सफलता का इतिहास रचेगी.'

साल 1999 में रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा-म्यूजिकल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म की कहानी एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित है जिसमें समीर (सलमान खान), नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) और वनराज (अजय देवगन) अहम किरदार हैं.

सफल निर्देशकों की सूची में आए भंसाली
'हम दिल दे चुके सनम' भंसाली की दूसरी फिल्म थी. यह बड़ी हिट साबित हुई और इसके साथ ही भंसाली बॉलीवुड के समकालीन सफल निर्देशकों की सूची में शामिल हो गए. भंसाली ने 1996 में आई फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' के निर्देशन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.

पढ़ें : नए लुक में नजर आए आमिर खान, लगान के 20 साल होने पर साझा किया वीडियो

राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड मिले
फिल्म आलोचकों ने भी 'हम दिल दे चुके सनम' को सराहा था. फिल्म के गाने जैसे 'आंखों की गुस्ताखियां', 'ढोल बाजे' और 'तड़प तड़प' दर्शकों और श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुए थे. फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार ने दिया था जबकि गाने महबूब ने लिखे थे. 'हम दिल दे चुके सनम' ने संगीत, छायांकन, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार भी जीते थे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) के आज 22 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म से जुड़ी हुई कुछ यादें साझा कीं. अजय ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम यह जानती थी कि वे एक बेहद संवेदनशील कहानी पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को मिली अपार सफलता से सभी हैरान थे.

52 साल के दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गयीं कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हम दिल दे चुके सनम के 22 साल पूरे हो चुके हैं. सलमान, संजय, ऐश्वर्या और मैं जानते थे कि हम एक बेहद संवेदनशील कहानी पर आधारित फिल्म पर रहे हैं. हमने यह कभी नहीं सोचा था कि, फिल्म सफलता का इतिहास रचेगी.'

साल 1999 में रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा-म्यूजिकल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म की कहानी एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित है जिसमें समीर (सलमान खान), नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) और वनराज (अजय देवगन) अहम किरदार हैं.

सफल निर्देशकों की सूची में आए भंसाली
'हम दिल दे चुके सनम' भंसाली की दूसरी फिल्म थी. यह बड़ी हिट साबित हुई और इसके साथ ही भंसाली बॉलीवुड के समकालीन सफल निर्देशकों की सूची में शामिल हो गए. भंसाली ने 1996 में आई फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' के निर्देशन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.

पढ़ें : नए लुक में नजर आए आमिर खान, लगान के 20 साल होने पर साझा किया वीडियो

राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड मिले
फिल्म आलोचकों ने भी 'हम दिल दे चुके सनम' को सराहा था. फिल्म के गाने जैसे 'आंखों की गुस्ताखियां', 'ढोल बाजे' और 'तड़प तड़प' दर्शकों और श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुए थे. फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार ने दिया था जबकि गाने महबूब ने लिखे थे. 'हम दिल दे चुके सनम' ने संगीत, छायांकन, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार भी जीते थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.