मुंबई : कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे जंग में बॉलीवुड सितारे भी सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं. अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वह तरह-तरह से जागरुकता फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में नजर आए थे. ‘फैमिली’ नाम की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर,आलिया भट्ट जैसे तमाम सितारों को देखा जा सकता था.
इसी बीच ऋतिक रोशन भी अपने खास अंदाज में लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग को शतरंज के खेल से तुलना की है.
अभिनेता ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शतरंज खेलते हुए देखे जा सकते है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने एक कविता शेयर की और लिखा, फोकस. अपना ध्यान बनाएं रखें. सभी नियमों का पालन करो. पहले से ही अगले कुछ स्टेप्स दिमाग में तैयार रखो. हमेशा तैयार रहो. आपको कुछ चीजों का बलिदान देना पड़ सकता है. लेकिन ठीक है. अपने हर कदम के नफे-नुकसान के बारे में सोचो.
अभिनेता ने आगे लिखा 'गलतियों के चलते जान जाने का खतरा हो सकता है. ज्यादा करीब मत आओ. दूर से ही निशाना साधो. अपने आपको और अपने करीबियों को बचाओ. यह सिर्फ एक गेम नहीं है. और हां, शुरुआत करने से पहले अपने हाथ जरुर धो लें. मुझे लगता है कि सभी तरह के जंग के लिए नियम तकरीबन एक से ही होते हैं. चलो इस जंग को जीतते हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की पिछली फिल्म वॉर पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई थी. इससे पहले वह फिल्म सुपर 30 में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
पढ़ें- बॉलीवुड सितारों ने तैयार की एक खास शॉर्ट फिल्म, कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक
माना जा रहा है वह अब सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नजर आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने अब तक इस फिल्म को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.