ETV Bharat / sitara

परफ्यूम ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर बने ऋतिक रोशन - मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन को भारतीय ब्रांड मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) का ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. इस ब्रांड के पास पहले से ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इसकी 3-इन-1 अगरबत्ती को प्रमोट करते हैं.

Hrithik Roshan becomes brand ambassador of a perfume brand
परफ्यूम ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर बने ऋतिक रोशन
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:08 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारतीय ब्रांड मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस कंपनी के पास घरेलू परफ्यूमरी प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज है।

अब ऋतिक मंथन धूप के टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले नए विज्ञापन में नजर आएंगे. यह पार्टनरशिप ओबेरॉय आईबीसी द्वारा कंसेप्चुलाइज्ड किए गए ब्रांड कैंपेन 'मंथन जरूरी है' के प्रचार को बढ़ावा देगी. यह अभियान आत्मनिरीक्षण करने की प्रेरणा देता है.

पढ़ें : फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन !

वहीं ब्रांड के पास पहले से ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इसकी 3-इन-1 अगरबत्ती को प्रमोट करते हैं.

पढ़ें : ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे दो फ्लैट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इस मौके पर ऋतिक ने कहा,'मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) के साथ मेरा जुड़ना एक ही तरह के विजन को शेयर करने जैसा है. मैं कंपनी के धूप प्रोडक्ट्स के ब्रांड मंथन के लिए प्रमोशन करके खुश हूं. भारत में खुशबू का एक अलग ही महत्व है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारतीय ब्रांड मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस कंपनी के पास घरेलू परफ्यूमरी प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज है।

अब ऋतिक मंथन धूप के टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले नए विज्ञापन में नजर आएंगे. यह पार्टनरशिप ओबेरॉय आईबीसी द्वारा कंसेप्चुलाइज्ड किए गए ब्रांड कैंपेन 'मंथन जरूरी है' के प्रचार को बढ़ावा देगी. यह अभियान आत्मनिरीक्षण करने की प्रेरणा देता है.

पढ़ें : फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन !

वहीं ब्रांड के पास पहले से ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इसकी 3-इन-1 अगरबत्ती को प्रमोट करते हैं.

पढ़ें : ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे दो फ्लैट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इस मौके पर ऋतिक ने कहा,'मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) के साथ मेरा जुड़ना एक ही तरह के विजन को शेयर करने जैसा है. मैं कंपनी के धूप प्रोडक्ट्स के ब्रांड मंथन के लिए प्रमोशन करके खुश हूं. भारत में खुशबू का एक अलग ही महत्व है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.