मुंबईः कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' सिनेमाघरों में अच्छा बिजनस कर रही है, और फिल्म का एक गाना 'धीमे धीमे' लगातार टॉप चार्ट बस्टर बनता जा रहा है. गाना बहुत मशहूर हो चुका है और इस डांस नंबर के मजेदार डांस स्टेप को कई बॉलीवुड सेलेब्स अपना चुके हैं. कई स्टार्स ने 'धीमे धीमे चैलेंज' नाम से गाने का हुक स्टेप फिल्मा कर अपने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
'धीमे धीमे' फैन क्लब को जॉइन करने वाले लेटेस्ट बॉलीवुड स्टार बन गए हैं एक्शन और डांस सुपरस्टार ऋतिक रोशन. हाल ही में फेमस फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट में, ऋतिक रोशन फिल्म के सुपरहिट गाने पर लीड स्टार कार्तिक के साथ जमकर थिरके.
दोनों स्टार्स का हिट नंबर पर डांस ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- सजा न मिलने पर #HangTheRapist, एनकाउंटर पर विरोध?
ऋतिक 'धीमे-धीमे' पर थिरकने वाले पहले स्टार नहीं हैं बल्कि इससे पहले बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादूकोण ने कार्तिक संग 'धीमे धीमे' के हुक स्टेप्स पर्फोर्म किया था, वह भी मुंबई एयरपोर्ट पर.
फिल्म में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं. तीनों स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग में रंग जमाया है आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने.
मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' बीआर चोपड़ा की क्लासिक फिल्म का रीमेक है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
इनपुट्स- आईएएनएस