मुंबई : सोचिए अगर आपको 2,000 रुपये के नोटों से भरा बैग मिल जाए तो क्या होगा. यकीनन यह सुनना रोमांचक लगता है, लेकिन अभिनेत्री रसिका दुगल का कहना है कि अगर उनके साथ कभी ऐसा होता है तो सबसे पहले उनकी पहली प्रतिक्रिया संदेह की होगी. बाद में आनंद महसूस होगा.
गौरतलब है कि यह विचार अभिनेत्री की आगामी फिल्म लूटकेस की है, जिसमें फिल्म के मुख्य अभिनेता को पैसों से भरा एक बैग मिल जाता है.
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था, जिसमें अभिनेता कुणाल खेमू को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है. उसे 2000 रुपये के नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिल जाता है, जिससे वह बहुत खुश होता है. रसिका ने फिल्म में एक मध्यमवर्गीय गृहिणी, लता की भूमिका निभाई है.
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि अगर वास्तविक जीवन में उनके साथ कुछ ऐसा होता है तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, उन्होंने कहा, "काफी मजेदार होगा और प्रतिक्रिया वही होगी जो फिल्म में लता की होती है, क्योंकि वह बहुत ईमानदार है और भगवान से बहुत डरती है. हालांकि ऐसे लोग सबसे पहले संदेह करते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि मैं भले ही लता जितनी ईमानदार और भगवान से डरने वाली नहीं हूं, लेकिन फिर भी मेरी प्रतिक्रिया आश्चर्य होगा कि यह मुझे किस मुसीबत में डालने वाला है. मुझे लगता है कि यदि ऐसा हो तो इसका आनंद बाद में ही आएगा। लेकिन मेरी पहली प्रतिक्रिया संदेह की होगी."
Read More: कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
बता दें कि कॉमेडी थ्रिलर में कुणाल केमू, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज शामिल हैं. 'लुटकेस' राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है, और राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है. यह फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज़ होगी.
इनपुट-आईएएनएस