नई दिल्लीः तीस हजारी कोर्ट में बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह ऊर्फ हिरदेश सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. याचिका में शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे.
शालिनी ने याचिका में कहा है कि मॉरीशस में हनीमून के दौरान ही हनी सिंह का व्यवहार बदलने लगा था. जब शालिनी ने हनी सिंह से बदले व्यवहार के बारे में पूछा, तो उसे बेड पर धक्का दे दिया और कहा कि जब हनी सिंह से सवाल पूछने की हिम्मत किसी की नहीं होती, तो तुम भी सवाल मत पूछना.
ये भी पढ़ें-सिंगर हनी सिंह की पत्नी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का मामला, कोर्ट ने जवाब तलब किया
हनीमून के दौरान एक घटना के बारे में याचिका में कहा गया है कि हनी सिंह होटल के कमरे से बाहर चले गए और 10-12 घंटे तक वापस नहीं आए. शालिनी के लिए, वो जगह नई थी, जिसकी वजह से, वह कमरे में ही रहीं और हनी सिंह का इंतजार करती रहीं. हनी सिंह, उस दिन देर रात वापस लौटे, तो नशे में थे.
ये भी पढ़ें-फेमस सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस
शालिनी तलवार ने याचिका में हनी सिंह से 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. याचिका में दिल्ली में आवास की मांग की गई है और मासिक खर्च के रूप में पांच लाख रुपये हर महीने देने की मांग की गई है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हनी सिंह को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने, कई गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. याचिका में हनी सिंह की पत्नी ने, उनके पिता सरबजीत सिंह, मां भूपिंदर कौर और बहन स्नेहा सिंह पर भी घरेलू हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया है.