मुंबई : अभिनेता हिमांश कोहली ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके माता-पिता और उनकी बहन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और सिर्फ वह ही इस महामारी की चपेट में आने से बच गए हैं.
हिमांश ने कहा, "घर में मैं इकलौता स्वस्थ इंसान हूं और मुझ पर दो जिम्मेदारी है, एक अपने परिवार की देखभाल करना और दूसरा कोविड संक्रमितों के क्लब में खुद को शामिल न करना. बेशक इसे मैनेज करना आसान नहीं है, लेकिन इस वक्त मेरे परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है और खुशकिस्मती से मुंबई रहने और घबराने की जगह मैं यहीं हूं."
हिमांश ने बताया कि उनके परिवार के यह तीन सदस्य फिलहाल एक ही कमरे में साथ रह रहे हैं.
अभिनेता ने कहा, "मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं. हमनें अपने यहां काम करने वालों को भी एक अलग कमरा और एक अलग वॉशरूम दे दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
परिवार के किसी भी संक्रमित सदस्य को कमरे से बाहर आने या किसी दूसरे के वॉशरूम को यूज करने की इजाजत नहीं है. दरवाजे तक सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और हम हर दो घंटे में घर को सैनिटाइज कर रहे हैं."
बता दें, कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि जल्दी ही इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए.
बच्चन परिवार से पहले भी कई सितारे कोरोना को मात दे चुके हैं. इस लिस्ट में जोया मोरानी से लेकर पार्थ तक का नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि हिमांश कोहली सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हिमांश से अलग होने के बाद नेहा को कई मौकों पर दुखी होते या आंसू बहाते हुए देखा गया है. हालांकि दोनों के अलग होने की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
पढ़ें : लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
वहीं बात करें हिमांश के वर्कफ्रंट की तो, उन्हें फिल्म यारियां में देखा गया था. दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनकी हीरोइन थीं. हिमांश ने साल 2011 में टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से करियर की शुरुआत की थी.