ETV Bharat / sitara

सदाशिव राव भाऊ के लिए अर्जुन ने किस तरह किया खुद को परिवर्तित - Sadashiv Rao Bhau

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी आउटिंग 'पानीपत' के लिए खुद में बहुत सारे परिवर्तन किए. अपने सोशल मीडिया अकांउट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह बताते दिख रहे हैं.

arjun kapoor, arjun kapoor news, arjun kapoor updates, Sadashiv Rao Bhau, how arjun transformed into Sadashiv Rao Bhau
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 3:26 PM IST

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' के रिलीज के पहले एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि सदाशिव राव भाऊ के लिए किस तरह उन्होंने खुद में परिवर्तन किए.

पढ़ें: 'बाजीराव-मस्तानी' के बेटे ने कहा, दीपिका, रणवीर का माता-पिता होना अच्छा है

वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हो रहा कि मैं पेशवा की तरह मराठा दिख सकता हूं, लेकिन आशु सर (आशुतोष गोवारिकर) आश्वस्त थे. वह बहुत ही बारीकियों से काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने किरदार और मुझे लेकर शोध किया था, उन्होंने मेरी फिल्में, मेरी तस्वीरें देखी थीं. वह मेरी भूमिका को लेकर एकदम स्पष्ट थे.'

इस छोटी वीडियो में अर्जुन एक सलून में बैठकर अपने बाल उतरवाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पानीपत के सदाशिव राव भाऊ का अनावरण.' 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं.

एक्शन से भरपूर फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म में संजय दत्त, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, कृति सैनॉन, सुहासिनी मुले सहित और भी कई कलाकार हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' के रिलीज के पहले एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि सदाशिव राव भाऊ के लिए किस तरह उन्होंने खुद में परिवर्तन किए.

पढ़ें: 'बाजीराव-मस्तानी' के बेटे ने कहा, दीपिका, रणवीर का माता-पिता होना अच्छा है

वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हो रहा कि मैं पेशवा की तरह मराठा दिख सकता हूं, लेकिन आशु सर (आशुतोष गोवारिकर) आश्वस्त थे. वह बहुत ही बारीकियों से काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने किरदार और मुझे लेकर शोध किया था, उन्होंने मेरी फिल्में, मेरी तस्वीरें देखी थीं. वह मेरी भूमिका को लेकर एकदम स्पष्ट थे.'

इस छोटी वीडियो में अर्जुन एक सलून में बैठकर अपने बाल उतरवाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पानीपत के सदाशिव राव भाऊ का अनावरण.' 'पानीपत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं.

एक्शन से भरपूर फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म में संजय दत्त, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, कृति सैनॉन, सुहासिनी मुले सहित और भी कई कलाकार हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' के रिलीज के पहले एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि सदाशिव राव भाऊ के लिए किस तरह उन्होंने खुद में परिवर्तन किए.

वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हो रहा कि मैं पेशवा की तरह मराठा दिख सकता हूं, लेकिन आशु सर (आशुतोष गोवारिकर) आश्वस्त थे. वह बहुत ही बारीकियों से काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने किरदार और मुझे लेकर शोध किया था, उन्होंने मेरी फिल्में, मेरी तस्वीरें देखी थीं. वह मेरी भूमिका को लेकर एकदम स्पष्ट थे.'

इस छोटी वीडियो में अर्जुन एक सलून में बैठकर अपने बाल उतरवाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पानीपत के सदाशिव राव भाऊ का अनावरण.'

पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं.

एक्शन से भरपूर फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म में संजय दत्त, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरे, कृति सैनॉन, सुहासिनी मुले सहित और भी कई कलाकार हैं.

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.