ETV Bharat / sitara

हमें बच्चों को बताना चाहिए कि वे अपनी रक्षा कैसे करें : आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट हैं. उन्होंने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा और एक सुरक्षित माहौल में इनके बड़े होने पर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को समझाना चाहिए कि वे अपनी रक्षा कैसे कर सकते हैं.

'We've to help children understand how they can protect themselves': Ayushmann Khurrana
'We've to help children understand how they can protect themselves': Ayushmann Khurrana
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:29 PM IST

मुंबई : यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को विश्व मानवाधिकारदिवस के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा और एक सुरक्षित माहौल में इनके बड़े होने पर बात की.

आयुष्मान ने कहा, 'हिंसा को रोका जा सकता है और रोका जाना चाहिए. माता-पिता, टीचर, समुदाय के एक सदस्य और अपनी एक जिम्मेदारी के रूप में हमारी एक भूमिका है, जिसका हमें पालन करना चाहिए. हमें बच्चों को यह समझाने के लिए उन तक पहुंचने की जरूरत है कि वे अपने माता-पिता या चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल कर अपने साथ हो रही हिंसा के बारे में बता सकते हैं. हमें बच्चों को यह समझाने में उनकी मदद करनी होगी कि वे खुद को बचा सकते हैं.'

आयुष्मान ने आगे कहा, 'हमें उनके व्यवहार में आ रहे बदलावों को समझने और उसके प्रति अपनी प्रतिक्रिया देने के बारे में भी उनकी मदद करनी चाहिए.'

पढ़ें : नीतू कपूर हुईं कोरोना पॉजेटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान अपनी अगली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग शुरू कर दी है. आखिरी बार वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

(इनपुट आईएएनएस)

मुंबई : यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को विश्व मानवाधिकारदिवस के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा और एक सुरक्षित माहौल में इनके बड़े होने पर बात की.

आयुष्मान ने कहा, 'हिंसा को रोका जा सकता है और रोका जाना चाहिए. माता-पिता, टीचर, समुदाय के एक सदस्य और अपनी एक जिम्मेदारी के रूप में हमारी एक भूमिका है, जिसका हमें पालन करना चाहिए. हमें बच्चों को यह समझाने के लिए उन तक पहुंचने की जरूरत है कि वे अपने माता-पिता या चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल कर अपने साथ हो रही हिंसा के बारे में बता सकते हैं. हमें बच्चों को यह समझाने में उनकी मदद करनी होगी कि वे खुद को बचा सकते हैं.'

आयुष्मान ने आगे कहा, 'हमें उनके व्यवहार में आ रहे बदलावों को समझने और उसके प्रति अपनी प्रतिक्रिया देने के बारे में भी उनकी मदद करनी चाहिए.'

पढ़ें : नीतू कपूर हुईं कोरोना पॉजेटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान अपनी अगली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग शुरू कर दी है. आखिरी बार वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

(इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.