मुंबई: कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ दायर मानहानि के मामलों को लेकर अभिनेता आदित्य पंचोली शुक्रवार को अंधेरी स्थित मेट्रोपॉलिटन कोर्ट पहुंचे.
हालांकि, कंगना और रंगोली अदालत में मौजूद नहीं थीं, जिससे सुनवाई में देरी हुई. मामले में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी, जिसमें 'जजमेंटल है क्या' एक्टर और उनकी बहन, दोनों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
Read More: आदित्य पंचोली वर्सेस कंगना विवाद: कंगना और रंगोली के खिलाफ समन हुए जारी
आदित्य ने संवाददाताओं से कहा, 'वे आज अदालत में उपस्थित नहीं थीं. सुनवाई की अगली तारीख 22 अगस्त है. मामला मानहानि का है. मैं इसके बारे में अधिक चर्चा नहीं कर सकता. आदित्य ने बताया कि उन्होंने (कंगना और रंगोली) कहा है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला. उनसे कहा गया है कि अगली सुनवाई में शारीरिक रूप से उपस्थित रहें.'
संवाददाताओं से बात करते आदित्य पंचोली. हालांकि, कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि न तो उनके मुवक्किल और न ही उन्हें अभी तक कोई समन मिला है. उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई और कंगना फिलहाल मुंबई में नहीं हैं.कंगना और उनकी बहन को मानहानि के मामलों की कार्यवाही की जमानत लेने या चुनौती देने के लिए अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था.25 जून को मुंबई की एक अदालत ने आदित्य द्वारा 2017 में दायर मानहानि के मामलों में कंगना और रंगोली को समन जारी किया.समन एक आधिकारिक दस्तावेज है जो एक प्रतिवादी को बताता है कि उस पर मुकदमा चलाया जा रहा है और अदालत को मामले को सुनने और निर्धारित करने का दावा करता है.बता दें कि साल 2017 में, आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ राष्ट्रीय टीवी पर उन्हें और उनकी पत्नी को बदनाम करने को लेकर चार आपराधिक मानहानि के मुकदमे दायर किए थे.गौरतलब है कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि वह पंचोली के साथ अपमानजनक रिश्ते में थीं जब वह बॉलीवुड में न्यूकमर थीं. उन्होंने पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था.इसी सिलसिले में बीते महीने आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सबूत के तौर पर वीडियो और फोन रिकॉर्डिंग भी जमा कराए थे.