", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13408602-thumbnail-3x2-keek.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13408602-thumbnail-3x2-keek.jpg" } } }
", "articleSection": "sitara", "articleBody": "यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है.हैदराबाद : मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार चल रहे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द कर दी है. यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है. इधर, आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में आर्यन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. मशहूर फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने कोर्ट के इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा करार दिया है. उन्होंने मांग की कि आर्यन खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए. Outrageous !!! You are saying there is a “possible” connection to his “international” racket based on “WhatsApp” chat recovered from his phone, that you confiscated on a “bust” where he “had nothing” ?And you have been fishing for days and yet not found anything? #FreeAryanKhan— rahul dholakia (@rahuldholakia) October 20, 2021 ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, अपमानजक, आप कह रहे हैं कि आर्यन के फोन से जो व्हाट्सएप चैट मिली है, उसके आधार पर उसके अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े होने की संभावना है, जबकि उसके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है? कई दिनों से लगातार छानबीन करने के बाद भी आपके हाथ कुछ नहीं लगा है? आर्यन खान को रिहा करो. बता दें राहुल ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था. The travesty continues. The ordeal continues. Heartbreaking.— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 20, 2021 वहीं, मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उपहास जारी है, अग्निपरीक्षा जारी है, दिल तोड़ देने वाला फैसला.' Stunning abdication of law.. by those charged with upholding the rule of law!#AryanKhanBail #AryanKhan #AryankhanDrugsCase— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 20, 2021 बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द होने पर चुप नहीं बैठीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कानून का राज कायम रखने वालों के द्वारा ही कानून का आश्चर्यजनक परित्याग.'इससे पहले, फिल्म मेकर रीमा काग्ती ने ट्वीट कर लिखा था, 'आशा है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी, उन्हें शुरुआती चरण में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था, हालांकि उनके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली हैं, बावजूद इसके उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है .'वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में आर्यन खान की गिरफ्तारी की मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई कोरियन सीरिज 'स्कि्वड गेम' से तुलना की थी. हालांकि अक्षय कुमार की आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान को फिल्म 'बादशाह' (1999) में देखा गया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, शाहरुख खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल और दोस्त ने भी आर्यन खान की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था. इससे पहले, शाहरुख खान को सपोर्ट करने के लिए उनके कई फैंस एक्टर के घर 'मन्नत' के बाहर जुटे थे. ये भी पढे़ं : क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/hansal-mehta-to-swara-bhaskar-reaction-on-aryan-khan-bail-plea-was-rejected/na20211020184008245", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-10-20T18:40:10+05:30", "dateModified": "2021-10-20T18:40:10+05:30", "dateCreated": "2021-10-20T18:40:10+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13408602-thumbnail-3x2-keek.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/hansal-mehta-to-swara-bhaskar-reaction-on-aryan-khan-bail-plea-was-rejected/na20211020184008245", "name": "आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने पर बॉलीवुड कलाकारों का फूटा गुस्सा", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13408602-thumbnail-3x2-keek.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13408602-thumbnail-3x2-keek.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sitara

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने पर बॉलीवुड कलाकारों का फूटा गुस्सा - bail rejected

यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है.

आर्यन खान
आर्यन खान
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:40 PM IST

हैदराबाद : मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार चल रहे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द कर दी है. यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है. इधर, आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में आर्यन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है.

मशहूर फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने कोर्ट के इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा करार दिया है. उन्होंने मांग की कि आर्यन खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए.

  • Outrageous !!! You are saying there is a “possible” connection to his “international” racket based on “WhatsApp” chat recovered from his phone, that you confiscated on a “bust” where he “had nothing” ?And you have been fishing for days and yet not found anything? #FreeAryanKhan

    — rahul dholakia (@rahuldholakia) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, अपमानजक, आप कह रहे हैं कि आर्यन के फोन से जो व्हाट्सएप चैट मिली है, उसके आधार पर उसके अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े होने की संभावना है, जबकि उसके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है? कई दिनों से लगातार छानबीन करने के बाद भी आपके हाथ कुछ नहीं लगा है? आर्यन खान को रिहा करो. बता दें राहुल ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था.

  • The travesty continues. The ordeal continues. Heartbreaking.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उपहास जारी है, अग्निपरीक्षा जारी है, दिल तोड़ देने वाला फैसला.'

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द होने पर चुप नहीं बैठीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कानून का राज कायम रखने वालों के द्वारा ही कानून का आश्चर्यजनक परित्याग.'

इससे पहले, फिल्म मेकर रीमा काग्ती ने ट्वीट कर लिखा था, 'आशा है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी, उन्हें शुरुआती चरण में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था, हालांकि उनके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली हैं, बावजूद इसके उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है .'

वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में आर्यन खान की गिरफ्तारी की मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई कोरियन सीरिज 'स्कि्वड गेम' से तुलना की थी.

हालांकि अक्षय कुमार की आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान को फिल्म 'बादशाह' (1999) में देखा गया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

वहीं, शाहरुख खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल और दोस्त ने भी आर्यन खान की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था. इससे पहले, शाहरुख खान को सपोर्ट करने के लिए उनके कई फैंस एक्टर के घर 'मन्नत' के बाहर जुटे थे.

ये भी पढे़ं : क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

हैदराबाद : मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार चल रहे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द कर दी है. यह चौथी बार है जब आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द की गई है. आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर रद्द होने से बॉलीवुड कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा बताया है. इधर, आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में आर्यन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है.

मशहूर फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने कोर्ट के इस फैसले को अपमानजक और बेहुदा करार दिया है. उन्होंने मांग की कि आर्यन खान को जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए.

  • Outrageous !!! You are saying there is a “possible” connection to his “international” racket based on “WhatsApp” chat recovered from his phone, that you confiscated on a “bust” where he “had nothing” ?And you have been fishing for days and yet not found anything? #FreeAryanKhan

    — rahul dholakia (@rahuldholakia) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लिखा, अपमानजक, आप कह रहे हैं कि आर्यन के फोन से जो व्हाट्सएप चैट मिली है, उसके आधार पर उसके अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े होने की संभावना है, जबकि उसके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है? कई दिनों से लगातार छानबीन करने के बाद भी आपके हाथ कुछ नहीं लगा है? आर्यन खान को रिहा करो. बता दें राहुल ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था.

  • The travesty continues. The ordeal continues. Heartbreaking.

    — Hansal Mehta (@mehtahansal) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उपहास जारी है, अग्निपरीक्षा जारी है, दिल तोड़ देने वाला फैसला.'

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द होने पर चुप नहीं बैठीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कानून का राज कायम रखने वालों के द्वारा ही कानून का आश्चर्यजनक परित्याग.'

इससे पहले, फिल्म मेकर रीमा काग्ती ने ट्वीट कर लिखा था, 'आशा है कि आज आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी, उन्हें शुरुआती चरण में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था, हालांकि उनके पास से ऐसी कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली हैं, बावजूद इसके उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है .'

वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में आर्यन खान की गिरफ्तारी की मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई कोरियन सीरिज 'स्कि्वड गेम' से तुलना की थी.

हालांकि अक्षय कुमार की आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान को फिल्म 'बादशाह' (1999) में देखा गया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

वहीं, शाहरुख खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल और दोस्त ने भी आर्यन खान की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था. इससे पहले, शाहरुख खान को सपोर्ट करने के लिए उनके कई फैंस एक्टर के घर 'मन्नत' के बाहर जुटे थे.

ये भी पढे़ं : क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.