मुंबई : फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्कैम 1992' के साथ नेटिजेन द्वारा अभिषेक बच्चन-स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' की तुलना किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह फिल्म और सीरीज 1992 के सिक्योरिटीज स्कैम और स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है.
हंसल मेहता की टिप्पणी उसी दिन आई है जिस दिन 'द बिग बुल' का ट्रेलर निर्माता अजय देवगन ने ट्विटर पर लॉन्च किया.
पढ़ें : अभिषेक स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर हुआ रिलीज
अपने ट्वीट में हंसल मेहता ने कहा, 'कृपया अनुचित तुलना न करें. एक ही कहानी पर कई किस्से हो सकते हैं. प्रत्येक कहानीकार का अपना तरीका होगा और उसे दूसरे से बिल्कुल इतर देखा जाना चाहिए. इस फिल्म में मेरे शो की तरह ही कई प्रतिभाएं शामिल हैं. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और वे आपका प्यार पाने के हकदार हैं.'
उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा, 'अभूतपूर्व अभिनेताओं के साथ बहुत ही दिलचस्प ट्रेलर. आप शानदार फॉर्म में हैं जूनियर बच्चन.'
पढ़ें : 'स्कैम 1992' के बाद हंसल मेहता ला रहे हैं 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम'
मेहता का ट्वीट अजय देवगन के ट्वीट पर टिप्पणी करने वाले एक यूजर के जवाब में आया, जिसमें कहा गया था, 'प्रयासों की सराहना करता हूं, मगर हंसल मेहता और स्कैम 1992 के स्टैंडर्ड की नहीं.'
'द बिग बुल' कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है, और 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)