ETV Bharat / sitara

फिल्म 'डार्लिंग्स' की टीम में गुलजार, विशाल की जादुई जोड़ी हुई शामिल - Vishal Bharadwaj in Darlings

फिल्म 'डार्लिंग्स' में लिरिक्स और म्यूजिक के लिए संगीत की जादुई जोड़ी गुलजार साब और विशाल भारद्वाज भी टीम में शामिल हो गए हैं. 'डार्लिंग्स' अतरंगी मां-बेटी की एक अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में पागलपंती से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. मां-बेटी के रोल में आलिया- शेफाली शाह नजर आएंगी.

Gulzar, Vishal's magic duo part of  film 'Darlings'
फिल्म 'डार्लिंग्स' की टीम में गुलजार, विशाल की जादुई जोड़ी हुई शामिल
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:44 PM IST

मुंबई : हाल ही में घोषित फिल्म 'डार्लिंग्स' बतौर निर्देशक जसमीत के रीन और बतौर निर्माता आलिया भट्ट की पहली फिल्म है. और अब, फिल्म के लिरिक्स और म्यूजिक के लिए संगीत की जादुई जोड़ी गुलजार साब और विशाल भारद्वाज भी टीम में शामिल हो गए हैं. गुलजार के साथ-साथ विशाल भारद्वाज, जो उद्योग के सबसे बेहतरीन कंपोजर्स में से एक हैं, उन्होंने कुछ सबसे यादगार फिल्मों के लिए एक साथ आइकोनिक गाने बनाए हैं, जिसमें ओमकारा, चाची 420, कमीने, हैदर, इश्किया और माचिस इत्यादि शामिल है.

उनके सहयोग से हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन ट्रैक मिले हैं.और अब 'डार्लिंग्स' के साथ, वे कुछ सुंदर क्षण बनाने के लिए तैयार हैं, जो फिल्म की कहानी को अधिक खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे.

पढ़ें : मां-बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स'

'डार्लिंग्स' अतरंगी मां-बेटी की एक अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में पागलपंती से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. यह डार्क कॉमेडी मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की अड़ोस-पड़ोस पृष्ठभूमि पर स्थापित है, जिसमें इन दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है, जहां उन्हें इस असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है.

पढ़ें : आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग जल्द होगी शुरू

परवेज शेख और जसमीत द्वारा लिखित 'डार्लिंग्स' का निर्माण गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा द्वारा किया जा रहा है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है. फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू की जाएगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : हाल ही में घोषित फिल्म 'डार्लिंग्स' बतौर निर्देशक जसमीत के रीन और बतौर निर्माता आलिया भट्ट की पहली फिल्म है. और अब, फिल्म के लिरिक्स और म्यूजिक के लिए संगीत की जादुई जोड़ी गुलजार साब और विशाल भारद्वाज भी टीम में शामिल हो गए हैं. गुलजार के साथ-साथ विशाल भारद्वाज, जो उद्योग के सबसे बेहतरीन कंपोजर्स में से एक हैं, उन्होंने कुछ सबसे यादगार फिल्मों के लिए एक साथ आइकोनिक गाने बनाए हैं, जिसमें ओमकारा, चाची 420, कमीने, हैदर, इश्किया और माचिस इत्यादि शामिल है.

उनके सहयोग से हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन ट्रैक मिले हैं.और अब 'डार्लिंग्स' के साथ, वे कुछ सुंदर क्षण बनाने के लिए तैयार हैं, जो फिल्म की कहानी को अधिक खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे.

पढ़ें : मां-बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स'

'डार्लिंग्स' अतरंगी मां-बेटी की एक अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में पागलपंती से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. यह डार्क कॉमेडी मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की अड़ोस-पड़ोस पृष्ठभूमि पर स्थापित है, जिसमें इन दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है, जहां उन्हें इस असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है.

पढ़ें : आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग जल्द होगी शुरू

परवेज शेख और जसमीत द्वारा लिखित 'डार्लिंग्स' का निर्माण गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा द्वारा किया जा रहा है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है. फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू की जाएगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.