ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज' पर आई कानूनी आफत, पीआईएल दर्ज - गुड न्यूज के खिलाफ केस

अक्षय कुमार स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' के सब्जेक्ट को लेकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दर्ज की गई है. पीआईएल में दावा किया गया है कि फिल्म आईवीएफ सेंटर्स के प्रति लोगों को भटकाता है.

Good Newwz lands in legal soup PIL filed
Good Newwz lands in legal soup Good Newwz lands in legal soup PIL filedPIL filed
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:00 PM IST

मुंबईः अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' पर मुसीबत आ गई है. फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाइकोर्ट में पीआईएल(जनहित में जारी याचिका) दाखिल की गई है जिसमें फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर उसपर रोक लागने की मांग की गई है.

फिल्म में दिखाया गया है कि दो दम्पत्ति जिनके सरनेम समान है--'बत्रा', वे एक प्राइवेट क्लीनिक में बच्चे के लिए सलाह लेने जाते हैं जहां उन्हें आईवीएफ (मेडिकल तकनीक से बच्चे के जन्म का तरीका) को चुनने की सलाह दी जाती है. हालांकि, क्लीनिक में गलती से दोनों के शुक्राणु सेम्पल्स आपस में बदल जाते हैं और फिर पूरी कंफ्यूजन शुरू होती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैसूर-आधारित एनजीओ ने फिल्म के सब्जेक्ट पर सवाल उठाया है. 'यस ट्रस्ट' नामक एनजीओ के प्रेजिडेंट मीर समीम रजा ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म का सब्जेक्ट लोगों को मिसगाइड करता है कि आईवीएफ क्लीनिक में ऐसी गलतियां होती हैं, जो कि उनके बिजनस पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.

पीआईएल में फिल्म द्वारा लोगों को बहकाने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है. हालांकि फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन हाइकोर्ट में केस की सुनवाई होगी.

पढ़ें- सैफ-तब्बू की 'जवानी जानेमन' का टीजर रिलीज

याचिकाकर्ता ने यह भी सवाल उठाया कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस फिल्म को रिलीज के लिए ओके कैसे कर दिया.

प्रेजिडेंट ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह भले ही कल्पनात्मक फिल्म हो, लेकिन इसका प्लॉट स्पर्म मिक्स-अप का है. और सिर्फ आईवीएफ सेंटर को दिखाना, इस बात को जाहिर कर देगा कि आईवीएफ सेंटर्स में ऐसी गलतियां अक्सर होती हैं. हमने फिल्म की रोक के लिए याचिका दर्ज की है.

'गुड न्यूज' को डायरेक्ट किया है राज मेहता ने. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल्स में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' पर मुसीबत आ गई है. फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाइकोर्ट में पीआईएल(जनहित में जारी याचिका) दाखिल की गई है जिसमें फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर उसपर रोक लागने की मांग की गई है.

फिल्म में दिखाया गया है कि दो दम्पत्ति जिनके सरनेम समान है--'बत्रा', वे एक प्राइवेट क्लीनिक में बच्चे के लिए सलाह लेने जाते हैं जहां उन्हें आईवीएफ (मेडिकल तकनीक से बच्चे के जन्म का तरीका) को चुनने की सलाह दी जाती है. हालांकि, क्लीनिक में गलती से दोनों के शुक्राणु सेम्पल्स आपस में बदल जाते हैं और फिर पूरी कंफ्यूजन शुरू होती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैसूर-आधारित एनजीओ ने फिल्म के सब्जेक्ट पर सवाल उठाया है. 'यस ट्रस्ट' नामक एनजीओ के प्रेजिडेंट मीर समीम रजा ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म का सब्जेक्ट लोगों को मिसगाइड करता है कि आईवीएफ क्लीनिक में ऐसी गलतियां होती हैं, जो कि उनके बिजनस पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.

पीआईएल में फिल्म द्वारा लोगों को बहकाने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है. हालांकि फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन हाइकोर्ट में केस की सुनवाई होगी.

पढ़ें- सैफ-तब्बू की 'जवानी जानेमन' का टीजर रिलीज

याचिकाकर्ता ने यह भी सवाल उठाया कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस फिल्म को रिलीज के लिए ओके कैसे कर दिया.

प्रेजिडेंट ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह भले ही कल्पनात्मक फिल्म हो, लेकिन इसका प्लॉट स्पर्म मिक्स-अप का है. और सिर्फ आईवीएफ सेंटर को दिखाना, इस बात को जाहिर कर देगा कि आईवीएफ सेंटर्स में ऐसी गलतियां अक्सर होती हैं. हमने फिल्म की रोक के लिए याचिका दर्ज की है.

'गुड न्यूज' को डायरेक्ट किया है राज मेहता ने. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल्स में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

'गुड न्यूज' पर आई कानूनी आफत, कोर्ट में पीआईएल दर्ज

मुंबईः अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' पर मुसीबत आ गई है. फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाइकोर्ट में पीआईएल(जनहित में जारी याचिका) दाखिल की गई है जिसमें फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर उसपर रोक लागने की मांग की गई है.

फिल्म में दिखाया गया है कि दो दम्पत्ति जिनके सरनेम समान है--'बत्रा', वे एक प्राइवेट क्लीनिक में बच्चे के लिए सलाह लेने जाते हैं जहां उन्हें आईवीएफ (मेडिकल तकनीक से बच्चे के जन्म का तरीका) को चुनने की सलाह दी जाती है. हालांकि, क्लीनिक में गलती से दोनों के शुक्राणु सेम्पल्स आपस में बदल जाते हैं और फिर पूरी कंफ्यूजन शुरू होती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैसूर-आधारित एनजीओ ने फिल्म के सब्जेक्ट पर सवाल उठाया है. 'यस ट्रस्ट' नामक एनजीओ के प्रेजिडेंट मीर समीम रजा ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म का सब्जेक्ट लोगों को मिसगाइड करता है कि आईवीएफ क्लीनिक में ऐसी गलतियां होती हैं, जो कि उनके बिजनस पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.

पीआईएल में फिल्म द्वारा लोगों को बहकाने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है. हालांकि फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन हाइकोर्ट में केस की सुनवाई होगी.

याचिकाकर्ता ने यह भी सवाल उठाया कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस फिल्म को रिलीज के लिए ओके कैसे कर दिया.

प्रेजिडेंट ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह भले ही कल्पनात्मक फिल्म हो, लेकिन इसका प्लॉट स्पर्म मिक्स-अप का है. और सिर्फ आईवीएफ सेंटर को दिखाना, इस बात को जाहिर कर देगा कि आईवीएफ सेंटर्स में ऐसी गलतियां अक्सर होती हैं. हमने फिल्म की रोक के लिए याचिका दर्ज की है.

'गुड न्यूज' को डायरेक्ट किया है राज मेहता ने. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल्स में हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.