मुंबई : यूपी और बिहार में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. राज्य के हर गली-कूचे में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ने करीब 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले 1994 में भी मॉनसून ने अपना कहर दिखाया था.
पटना में आई बाढ़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शावाला बाढ़ के पानी में अपने रिक्शे के साथ फंसा नजर आ रहा है. वीडियो में रिक्शावाला रोता भी नजर आ रहा है क्योंकि यह रिक्शा ही उसकी आय का साधन है.
इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन भी लिखा है जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस गौहर खान ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "अगर इसे देखकर आपको रोना नहीं आता तो आप जीवित नहीं हैं.
-
If this doesn’t make u cry , then u probably aren’t alive ! If this doesn’t make u stop ppl from littering, if this doesn’t make u wanna raise ur voice against trees being cut in the name of development , then ur definitely not alive you’re just existing ! Ppl in power wake up ! https://t.co/nGHizaxh6r
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">If this doesn’t make u cry , then u probably aren’t alive ! If this doesn’t make u stop ppl from littering, if this doesn’t make u wanna raise ur voice against trees being cut in the name of development , then ur definitely not alive you’re just existing ! Ppl in power wake up ! https://t.co/nGHizaxh6r
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 29, 2019If this doesn’t make u cry , then u probably aren’t alive ! If this doesn’t make u stop ppl from littering, if this doesn’t make u wanna raise ur voice against trees being cut in the name of development , then ur definitely not alive you’re just existing ! Ppl in power wake up ! https://t.co/nGHizaxh6r
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 29, 2019
अगर यह आपको विकास के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के लिए आवाज उठाने पर मजबूर नहीं करता है तो भी आप जीवित नहीं हैं. सत्ता में मौजूद लोग कृप्या जागो." गौहर खान के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो के अलावा बिहार में आई त्रासदी की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की एक छात्रा अदिति सिंह ने फोटोशूट कराया. हालांकि, कुछ लोग अदिति के इस निर्णय के खिलाफ हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बिहार में आई इस बाढ़ के वजह से करीब 41 लोगों की मौत हो गई है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि राज्य सरकार ने वायुसेना से पानी में डूबे स्थानों में खाने के पैकेट व अन्य सामग्रियां गिराने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजने का आग्रह किया है.