मुंबई: 'बॉडीगार्ड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए चर्चित कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अपने स्टेप्स के साथ कई अभिनेताओं को नचा चुके हैं. उन्होंने अब अपने वर्जन के गानों को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इनमें अभिनेता जैकी भगनानी की 'चुड़ियां' और ऋतिक व टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का गाना 'जय जय शिव शंकर' शामिल है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जैकी ने गणेश के डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं, 'यह मुझे सच में खुश करता है. मेरे बचपन के स्टार गणेश आचार्य 'चुड़ियां' पर डांस कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं इन्हें डांस करते देख बड़ा हुआ हूं. इनकी तरह डांस करने की कोशिशें किया करता था. मास्टर जी बहुत-बहुत शुक्रिया. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'
पढ़ें: गणेश चतुर्थी मनाने के लिए ट्रोल हुईं सारा अली खान
'चुड़ियां' गाने का वीडियो जैकी और डायटो पर फिल्माया गया है. इसके अलावा गणेश ने 'जय जय शिव शंकर' गाने पर भी डांस किया और आने वाली फिल्म 'वॉर' के लिए टाइगर को अपनी शुभकामनाएं दीं. एक्टर ने गणेश का धन्यवाद कहा और लिखा, 'लव यू मास्टर जी. यू आर द बेस्ट.'