मुंबई : फिल्म डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा अपनी हिट फ्रेंचाइजी फिल्म 'फुकरे' के तीसरे भाग में कोविड-19 के इस समय को शामिल करने की सोच रहे हैं.
लांबा का कहना है कि, 'फुकरे' (2013) और 'फुकरे रिटर्न्स' (2017) का तीसरा भाग अधिक मनोरंजक होगा और एक सामाजिक संदेश भी देगा.'
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फ्रैंचाइज़ी के निर्माता हैं.
डायरेक्टर ने कहा कि टीम 'फुकरे 3' में महामारी और लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करने का विचार कर रही है. इस बारे में बताते हुए वह कहते है, 'इस भाग में एक मजबूत संदेश भी होगा जिसे लोग अपने साथ ले जाएंगे और इसे एक कॉमेडी अंदाज में पेश किया जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम फिल्म के लिए कोरोना वायरस स्थिति केइर्द-गिर्द घूमते हुए एक आईडिया को क्रैक करने में असमर्थ होती है, तो वह इस पर एक पूर्ण फिल्म बनाने की योजना बनाएंगे.
उन्होंने कहा, 'हम कोविड-19 या मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ खास करने की सोच रहे हैं. हम निश्चित रूप से इसके बारे में कुछ करेंगे. हम कुछ बनाएंगे. हमें सही विचार पर फोकस करने की जरूरत है.'
उनका आगे कहना है कि अभी उनका सारा ध्यान 'फुकरे 3' पर केंद्रित है. वह कहते हैं, 'हमने लॉकडाउन से पहले इस पर काम करना शुरू कर दिया था और अब हम फोन के माध्यम से कनेक्ट करते हैं. हमें एक कहानी मिल गई है और लेखन लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है.
पढ़ें- 'सा रे गा मा पा' ने पूरे किए 25 साल, शो से जुड़े लोगों ने बताया इसे खास अनुभव
सारी स्थिति एक बार नॉर्मल हो जाए तो इस पर आगे भी काम शुरू कर दिया जाएगा.