ETV Bharat / sitara

'स्लमडॉग मिलेनियर' एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें, देखें - फ्रीडा पिंटो बेबी शावर

फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं फ्रीडा पिंटो ने बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेबी शावर की तस्वीरें साझा की हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने घर के रेनोवशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:24 AM IST

हैदराबाद : एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो बहुत जल्द अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं. फ्रीडा पिंटो प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने बीती मंगलवार रात की अपने बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इससे पहले फ्रीडा ने अपने घर के रेनोवेशन की शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की थी. फ्रीडा को फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

फ्रीडा पिंटो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शावर की तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'इस प्यारे से बेबी शावर की याद आ रही हैं, मेरी सभी बहनों को इस दिन को मेरे लिए खास बनाने के लिए धन्यवाद.' फ्रीडा ने अपने दोस्तों का भी अभिवादन कर लिखा है, 'धन्यवाद सोनम और प्रीति देसाई, डैनी रुईस, अर्टेमिस पोरे और कैसी हग्लर इस शानदार पल को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद, मैं बहुत धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

बता दें, फ्रीडा ने इससे पहले अपने घर की तस्वीरें साझा की थी. फ्रीडा ने हाल ही में अपना घर रेनोवेट कराया है. इस घर को फ्रीडा ने बीते कुछ समय पहले खरीदा था और लॉकडाउन के दौरान उसकी मरम्मत कराई थी.

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंगले की फोटोज को साझा कर लिखा था, 'बहुत खुशी हो रही है घर की छोटी से झलक शेयर करके.' बता दें, फ्रीडा अपने मंगेतर संग लॉस एंजिल्स में रहती हैं.

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

फ्रीडा के मंगेतर कोरी ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. फ्रीडा का हाउस केलीफॉर्निया स्टाइल में डिजाइन किया गया है. एक्ट्रेस के बंगले को इंटीरियर डिजाइनर बॉबी बर्क ने रेनोवेट किया है.

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

फ्रीडा के घर को कलरफुल लकड़ियों से टेक्स्चर दिया गया है. फ्रीडा और कोरी ने यह घर 2020 में खरीदा था और फिर इसको डिजाइन करने का काम बॉबी बर्क को सौंप दिया था.

फ्रीडा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा घर का एक मिनी स्पा है, अगर आपके पास एक घर है और आपको उससे जुड़ाव महसूस नहीं होता है, तो वह वाकई में बहुत असहजनीय बात है और अब मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होता है.'

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

बता दें, साल 2019 में फ्रीडा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन से सगाई की थी. इस साल जून में फ्रीडा ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. फ्रीडा ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर लिखा था कि छोटा ट्रैन आने वाला है.'

फ्रीडा पिंटो का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस को डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से बड़ी पहचान मिली थी. फिल्म को कई अकेडमी अवार्ड से नवाजा गया था, जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड भी शामिल है. इसके बाद फ्रीडा को फिल्म 'राइज ऑफ द प्लानेट ऑफ दि एपेस', 'इम्मोर्टल्स', 'त्रिश्ना', 'लव सोनिया' और नेटफ्लिक्स मूवी 'मोगली-द लीजेंड ऑफ जंगल', में भी देखा गया था.

हैदराबाद : एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो बहुत जल्द अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं. फ्रीडा पिंटो प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने बीती मंगलवार रात की अपने बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इससे पहले फ्रीडा ने अपने घर के रेनोवेशन की शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की थी. फ्रीडा को फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था.

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

फ्रीडा पिंटो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शावर की तस्वीरें साझा कर लिखा है, 'इस प्यारे से बेबी शावर की याद आ रही हैं, मेरी सभी बहनों को इस दिन को मेरे लिए खास बनाने के लिए धन्यवाद.' फ्रीडा ने अपने दोस्तों का भी अभिवादन कर लिखा है, 'धन्यवाद सोनम और प्रीति देसाई, डैनी रुईस, अर्टेमिस पोरे और कैसी हग्लर इस शानदार पल को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद, मैं बहुत धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

बता दें, फ्रीडा ने इससे पहले अपने घर की तस्वीरें साझा की थी. फ्रीडा ने हाल ही में अपना घर रेनोवेट कराया है. इस घर को फ्रीडा ने बीते कुछ समय पहले खरीदा था और लॉकडाउन के दौरान उसकी मरम्मत कराई थी.

फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंगले की फोटोज को साझा कर लिखा था, 'बहुत खुशी हो रही है घर की छोटी से झलक शेयर करके.' बता दें, फ्रीडा अपने मंगेतर संग लॉस एंजिल्स में रहती हैं.

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

फ्रीडा के मंगेतर कोरी ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. फ्रीडा का हाउस केलीफॉर्निया स्टाइल में डिजाइन किया गया है. एक्ट्रेस के बंगले को इंटीरियर डिजाइनर बॉबी बर्क ने रेनोवेट किया है.

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

फ्रीडा के घर को कलरफुल लकड़ियों से टेक्स्चर दिया गया है. फ्रीडा और कोरी ने यह घर 2020 में खरीदा था और फिर इसको डिजाइन करने का काम बॉबी बर्क को सौंप दिया था.

फ्रीडा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा घर का एक मिनी स्पा है, अगर आपके पास एक घर है और आपको उससे जुड़ाव महसूस नहीं होता है, तो वह वाकई में बहुत असहजनीय बात है और अब मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होता है.'

फ्रीडा पिंटो का घर
फ्रीडा पिंटो का घर

बता दें, साल 2019 में फ्रीडा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन से सगाई की थी. इस साल जून में फ्रीडा ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. फ्रीडा ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर लिखा था कि छोटा ट्रैन आने वाला है.'

फ्रीडा पिंटो का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस को डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से बड़ी पहचान मिली थी. फिल्म को कई अकेडमी अवार्ड से नवाजा गया था, जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड भी शामिल है. इसके बाद फ्रीडा को फिल्म 'राइज ऑफ द प्लानेट ऑफ दि एपेस', 'इम्मोर्टल्स', 'त्रिश्ना', 'लव सोनिया' और नेटफ्लिक्स मूवी 'मोगली-द लीजेंड ऑफ जंगल', में भी देखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.