मुंबईः फ्रेडी दारूवाला के पिता का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने अभिनेता के बंगले को सील कर दिया है.
अभिनेता को अक्षय कुमार की 2014 में आई फिल्म 'हॉलिडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, उन्होंने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि उनके पिता में फ्लू, बुखार और बदन दर्द के लक्षण दिखाई दिए थे.
फ्रेडी के पिता 67 साल के हैं और उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है.
अभिनेता ने मीडिया को बताया, 'मेरे पिता में बदन दर्द, सीजन वाले फ्लू और बुखार के लक्षण थे. तो हमने इसे हलके में लिया. चौथे दिन मैंने सोचा कि हमें उनका टेस्ट कराना चाहिए. रिपोर्ट्स एक दो दिन बाद आई जिसमें पॉजिटिव बताया गया... बीएमसी ने सलाह दी कि हम उन्हें ऐसी जगह रखें जहां कई कमरे और बाथरूम हो. तो, हमने उन्हें घर पर ही रखा है क्योंकि अस्पताल अभी किसी जरूरतमंद के काम आ जाएगा.'
बीएमसी ने दारूवाला के बंगले के बाहर नोटिस लगाया है और उस पूरी प्रॉपर्टी को सैनिटाइज भी किया गया और उसके बाद सील किया गया है.
पढ़ें- केजीएफ टीवी पर अवैध रूप से हुआ प्रसारित, निर्माता तेलुगू चैनल पर दर्ज करेंगे मुकदमा
अभिनेता ने मीडिया को आगे बताया कि चूंकि बंगले में कई कमरे हैं तो होम आइसोलेशन में कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि वह अपने 15 महीने के बेटे इवान को लेकर चिंतित हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस)