ETV Bharat / sitara

OTT प्लेटफॉर्म पर छाईं ये पांच एक्ट्रेस, एक को मिला था बेस्ट सीरीज अवार्ड

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actresses) अपने दमदार अभिनय से जमकर वाहवाही लूट रही हैं. इस फिल्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अभिनेताओं के मुकाबले बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी खास जगह बना ली है.

हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:00 PM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने सिनेमा के स्वरुप को बदलकर रख दिया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से बंद पड़े सिनेमाघर (Cinema Hall) के कारण सिनेमाई दर्शक बीते डेढ़ साल से मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर फिल्मों का लुत्फ उठा रहे हैं.

ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज (Web Series) ने दर्शकों को सिनेमा से जोड़े रखा. बड़े-बड़े स्टार्स (Big Stars) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म रिलीज करने से कतरा रहे हैं. इसी के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में छिपीं कुछ अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर अपना कब्जा जमा लिया. बात करेंगे उन पांच अभिनेत्रियों की जो ओटीटी पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं.

विद्या बालन (Vidya Balan)

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन की इन दिनों फिल्म 'शेरनी' ओटीटी पर चल रही है. फिल्म में वह एक वन अधिकारी के एक दमदार किरदार में हैं. फिल्म में विद्या के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. वहीं, इससे पहले अभिनेत्री की फिल्म 'शकुंतला' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने कहा, मां को 'बाय' कहना दुनिया में सबसे कठिन

समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni)

तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री समंथा अक्किनेनी ने भी अपनी डिजिटल पारी की शुरुआत दमदार अभिनेता मनोज वाजपेयी स्टारर वेब-सीरीज 'द फैमिली मैन-2' से की. सीरीज में समंथा के एक श्रीलंकाई आतंकवादी किरदार को खूब तालियां मिली. समंथा बड़े और डिजिटल दोनों ही फिल्मी पर्दों पर कामयाब रहीं.

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

ओटीटी पर बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी' ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. हुमा की कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं, लेकिन डिजिटल सिनेमा ने उनको एक नई पहचान दिलाई है. 'महारानी' में हुमा ने बिहार के एक मुख्यमंत्री की एक अनपढ़ पत्नी रानी भारती का बखूबी किरदार निभाया है.

शेफाली शाह (Shaifali Shah)

बड़े फिल्मी पर्दे पर कैरेक्टर किरदार करने वाली दमदार अभिनेत्री शेफाली शाह ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्हें सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में देखा गया. इस सीरीज ने 48वें अंतरराष्ट्रीय एम्मी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. आईएएनस को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा, बॉलीवुड में महिला के किरदार को तवज्जों नहीं दी जाती, लेकिन वेब-सीरीज में महिला के किरदारों के संग पूरा न्याय किया जा रहा है.

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिट लिस्ट में शामिल सीरीज 'मिर्जापुर' लोगों की जुबां पर रटी हुई है. सीरीज का हरेक किरदार दर्शकों के जहन से जाता नहीं है. इन किरदारों में एक रसिका दुग्गल का 'बीना त्रिपाठी' का किरदार कैसे भूल सकते हैं. सीरीज में रसिका ने 'बीना त्रिपाठी' के किरदार के साथ पूरा न्याय किया. सीरीज में रसिका 'बीना त्रिपाठी' का किरदार एक शातिर बहू से एक उग्र बहू बनने का जबरदस्त अभिनय दर्शकों को जोड़े रखता है.

ये भी पढे़ं : बिग बी ने दान किए 175 करोड़ रुपये के हाई-टेक वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण

(आईएएनएस)

हैदराबाद : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने सिनेमा के स्वरुप को बदलकर रख दिया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से बंद पड़े सिनेमाघर (Cinema Hall) के कारण सिनेमाई दर्शक बीते डेढ़ साल से मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर फिल्मों का लुत्फ उठा रहे हैं.

ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज (Web Series) ने दर्शकों को सिनेमा से जोड़े रखा. बड़े-बड़े स्टार्स (Big Stars) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म रिलीज करने से कतरा रहे हैं. इसी के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में छिपीं कुछ अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर अपना कब्जा जमा लिया. बात करेंगे उन पांच अभिनेत्रियों की जो ओटीटी पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं.

विद्या बालन (Vidya Balan)

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन की इन दिनों फिल्म 'शेरनी' ओटीटी पर चल रही है. फिल्म में वह एक वन अधिकारी के एक दमदार किरदार में हैं. फिल्म में विद्या के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. वहीं, इससे पहले अभिनेत्री की फिल्म 'शकुंतला' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने कहा, मां को 'बाय' कहना दुनिया में सबसे कठिन

समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni)

तमिल और तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री समंथा अक्किनेनी ने भी अपनी डिजिटल पारी की शुरुआत दमदार अभिनेता मनोज वाजपेयी स्टारर वेब-सीरीज 'द फैमिली मैन-2' से की. सीरीज में समंथा के एक श्रीलंकाई आतंकवादी किरदार को खूब तालियां मिली. समंथा बड़े और डिजिटल दोनों ही फिल्मी पर्दों पर कामयाब रहीं.

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

ओटीटी पर बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी' ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. हुमा की कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं, लेकिन डिजिटल सिनेमा ने उनको एक नई पहचान दिलाई है. 'महारानी' में हुमा ने बिहार के एक मुख्यमंत्री की एक अनपढ़ पत्नी रानी भारती का बखूबी किरदार निभाया है.

शेफाली शाह (Shaifali Shah)

बड़े फिल्मी पर्दे पर कैरेक्टर किरदार करने वाली दमदार अभिनेत्री शेफाली शाह ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्हें सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में देखा गया. इस सीरीज ने 48वें अंतरराष्ट्रीय एम्मी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. आईएएनस को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा, बॉलीवुड में महिला के किरदार को तवज्जों नहीं दी जाती, लेकिन वेब-सीरीज में महिला के किरदारों के संग पूरा न्याय किया जा रहा है.

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिट लिस्ट में शामिल सीरीज 'मिर्जापुर' लोगों की जुबां पर रटी हुई है. सीरीज का हरेक किरदार दर्शकों के जहन से जाता नहीं है. इन किरदारों में एक रसिका दुग्गल का 'बीना त्रिपाठी' का किरदार कैसे भूल सकते हैं. सीरीज में रसिका ने 'बीना त्रिपाठी' के किरदार के साथ पूरा न्याय किया. सीरीज में रसिका 'बीना त्रिपाठी' का किरदार एक शातिर बहू से एक उग्र बहू बनने का जबरदस्त अभिनय दर्शकों को जोड़े रखता है.

ये भी पढे़ं : बिग बी ने दान किए 175 करोड़ रुपये के हाई-टेक वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.