ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड से एक और दुखद खबर, दिलीप कुमार के बाद अब इस मशहूर फिल्ममेकर का निधन

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 3:04 PM IST

मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

कुमार रामसे
कुमार रामसे

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

कुमार रामसे के भतीजे अमित रामसे (Amit Ramsey) ने उनके निधन का जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'रामसे भाईयों (तुलसी, श्याम, गंगू, केशू, किरण और अर्जुन रामसे) में कुमार रामसे सबसे बडे़ थे. उन्हें मुंबई में अपने निवास हीरानंदानी में बृहस्पतिवार सुबह 5.30 बजे कार्डियक अटैक आया. वह 85 साल के थे.

ये भी पढ़ें : दिलीप कुमार के निधन पर आंखें नम कर देने वाली 5 इमोशनल तस्वीरें

बता दें, कुमार रामसे हॉरर फिल्म लिखने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 'पुराना मंदिर' (1984), 'खोज' (1989) और 'साया' (1989) जैसी भूतिया फिल्मों की पटकथा लिखी.

वे 70 और 80 के दशक में कम बजट वाली कल्ट (वर्ग विशेष को पसंद आने वाली) फिल्में बनाते थे. फिल्म निर्माण का काम उनके बीच में बंटा था.

'साया में मुख्य भूमिका शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाई थी और 1989 की सफल फिल्म 'खोज' में अभिनेता ऋषि कपूर और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में थे.

उन्होंने 1979 में 'और कौन?' तथा 1981 में 'दहशत' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था. कुमार ने 1978 की कल्ट हॉरर फिल्म 'दरवाजा' की भी पटकथा लिखी थी.

कुमार के छोटे भाइयों तुलसी और श्याम का क्रमश: 2018 और 2019 में निधन हुआ था. फिल्मों के संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम देखने वाले अर्जुन का 2019 में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें : जानें, किस सुपरस्टार खान के सबसे करीब थे हिंदी सिनेमा के पहले 'खान' दिलीप कुमार

ध्वनि संबंधी कार्यों को देखने वाले किरण का 2017 में जबकि निर्माण का काम देखने वाले केशू का 2010 में निधन हो गया था.

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

कुमार रामसे के भतीजे अमित रामसे (Amit Ramsey) ने उनके निधन का जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'रामसे भाईयों (तुलसी, श्याम, गंगू, केशू, किरण और अर्जुन रामसे) में कुमार रामसे सबसे बडे़ थे. उन्हें मुंबई में अपने निवास हीरानंदानी में बृहस्पतिवार सुबह 5.30 बजे कार्डियक अटैक आया. वह 85 साल के थे.

ये भी पढ़ें : दिलीप कुमार के निधन पर आंखें नम कर देने वाली 5 इमोशनल तस्वीरें

बता दें, कुमार रामसे हॉरर फिल्म लिखने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 'पुराना मंदिर' (1984), 'खोज' (1989) और 'साया' (1989) जैसी भूतिया फिल्मों की पटकथा लिखी.

वे 70 और 80 के दशक में कम बजट वाली कल्ट (वर्ग विशेष को पसंद आने वाली) फिल्में बनाते थे. फिल्म निर्माण का काम उनके बीच में बंटा था.

'साया में मुख्य भूमिका शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाई थी और 1989 की सफल फिल्म 'खोज' में अभिनेता ऋषि कपूर और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में थे.

उन्होंने 1979 में 'और कौन?' तथा 1981 में 'दहशत' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था. कुमार ने 1978 की कल्ट हॉरर फिल्म 'दरवाजा' की भी पटकथा लिखी थी.

कुमार के छोटे भाइयों तुलसी और श्याम का क्रमश: 2018 और 2019 में निधन हुआ था. फिल्मों के संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम देखने वाले अर्जुन का 2019 में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें : जानें, किस सुपरस्टार खान के सबसे करीब थे हिंदी सिनेमा के पहले 'खान' दिलीप कुमार

ध्वनि संबंधी कार्यों को देखने वाले किरण का 2017 में जबकि निर्माण का काम देखने वाले केशू का 2010 में निधन हो गया था.

Last Updated : Jul 8, 2021, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.