ETV Bharat / sitara

'साइना' का डिजिटल प्रीमियर 23 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर - परिणीति चोपड़ा डिजिटल प्रीमियर

परिणीति चोपड़ा अभिनित स्पोर्ट्स बायोपिक 'साइना' 23 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर प्रीमियर होगी. यह बायोपिक मशहूर शटलर और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित है.

Film Saina's digital premiere at Amazon Prime on April 23
'साइना' का डिजिटल प्रीमियर 23 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:02 PM IST

मुंबई : आज अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में रिलीज और समीक्षकों द्वारा सराही गई बॉलीवुड स्पोर्ट्स बायोपिक 'साइना' के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.

यह फिल्म भारत की मशहूर शटलर और सबसे प्रशंसित बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के करियर में आए उतार-चढ़ावों को दर्शाती है. 'साइना' का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते (स्टेनले का डब्बा) ने किया है , इसे टी-सीरीज, दीपा भाटिया (अमोल गुप्ते सिनेमा) और फ्रंट फुट पिक्चर्स के बैनर तले भूषण कुमार, किशन कुमार, सूरज जयराज और राशेश शाह ने प्रोड्यूस किया है और इसके सह- निर्माता हैं विनोद भानुशाली और शिव चानना हैं.

पढ़ें : परिणीति ने बताया, वैन में अकेली रहने पर करती हैं क्या काम

आगामी 23 अप्रैल से भारत और 240 देशों व क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स अपने घर बैठे 'साइना' को स्ट्रीम कर सकते हैं.

अमेजॉन प्राइम वीडियो, इंडिया में डायरेक्टर एवं हेड- कंटेंट, विजय सुब्रमण्यिन ने कहा, 'हमें साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक 'साइना' के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करके बहुत खुशी हो रही है. असल जिंदगी के चैंपियन की प्रेरणादायक कहानी को परिणीति चोपड़ा के सशक्त अभिनय ने शानदार बना दिया है. इसके अलावा, अमोल गुप्ते के कमाल के निर्देशन वाली इस फिल्म ने हमारी कंटेंट पेशकश को भी नए आयाम दिए हैं. हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उनके घरों की सुरक्षा और सुविधा वाले माहौल में नई-नई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद लेने का विकल्प प्रदान करके बेहद खुश हैं.'

मुंबई : आज अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में रिलीज और समीक्षकों द्वारा सराही गई बॉलीवुड स्पोर्ट्स बायोपिक 'साइना' के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.

यह फिल्म भारत की मशहूर शटलर और सबसे प्रशंसित बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के करियर में आए उतार-चढ़ावों को दर्शाती है. 'साइना' का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते (स्टेनले का डब्बा) ने किया है , इसे टी-सीरीज, दीपा भाटिया (अमोल गुप्ते सिनेमा) और फ्रंट फुट पिक्चर्स के बैनर तले भूषण कुमार, किशन कुमार, सूरज जयराज और राशेश शाह ने प्रोड्यूस किया है और इसके सह- निर्माता हैं विनोद भानुशाली और शिव चानना हैं.

पढ़ें : परिणीति ने बताया, वैन में अकेली रहने पर करती हैं क्या काम

आगामी 23 अप्रैल से भारत और 240 देशों व क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स अपने घर बैठे 'साइना' को स्ट्रीम कर सकते हैं.

अमेजॉन प्राइम वीडियो, इंडिया में डायरेक्टर एवं हेड- कंटेंट, विजय सुब्रमण्यिन ने कहा, 'हमें साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक 'साइना' के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करके बहुत खुशी हो रही है. असल जिंदगी के चैंपियन की प्रेरणादायक कहानी को परिणीति चोपड़ा के सशक्त अभिनय ने शानदार बना दिया है. इसके अलावा, अमोल गुप्ते के कमाल के निर्देशन वाली इस फिल्म ने हमारी कंटेंट पेशकश को भी नए आयाम दिए हैं. हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उनके घरों की सुरक्षा और सुविधा वाले माहौल में नई-नई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद लेने का विकल्प प्रदान करके बेहद खुश हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.