देहरादून : फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास मुलाकात की.
इस दौरान विशाल भारद्वाज ने उत्तराखंड को बेहतरीन फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने और यहां के युवा कलाकारों को फिल्म क्षेत्र से जोड़ने के लिए कई सुझाव दिए.
विशाल भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म एजुकेशन को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार को प्रदेश में एफटीआई की तर्ज पर कोई इंस्टीट्यूट खोलना चाहिए, जिससे उत्तराखंड के लोगों का फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का रुझान बढ़े. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य में किसी यूनिवर्सिटी में भी फिल्म प्रोडक्शन और फिल्मों से संबंधित कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए. सरकार को प्रदेश में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने पर भी विचार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विशाल भारद्वाज द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में फिल्मकारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए फिल्म पॉलिसी बनाई गई है. उन्होंने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान को निर्देश दिये कि मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में आये सुझावों पर जल्द संशोधित पॉलिसी बनाकर प्रस्तुत की जाए.
वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में फिल्म शूटिंग से जुड़े कोर्सेज कराने को लेकर कहा कि दून विश्वविद्यालय में इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के प्रयास किये जायेंगे, जिसमें फिल्म जगत के अनुभवी लोगों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा.
पढ़ें : अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से दिया 'इस्तीफा', नहीं छोड़ रहे फिल्म मेकिंग
इसके साथ ही उत्तराखंड में फिल्म फेस्टिवल आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कोविड-19 का प्रभाव खत्म होने के बाद राज्य सरकार जरूर इस पर विचार करेगी.