ETV Bharat / sitara

अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा बिग बी का जलवा - amitabh bachchan updates

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर लिए हैं. पर्दे पर दुनिया का मनोरंजन करने के बाद भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

amitabh bachchan, amitabh bachchan news, amitabh bachchan updates, amitabh groove with your gravy
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:34 PM IST

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

पढ़ें: बिग बी ने 'भूतनाथ रिटर्न्स' को-एक्टर ऊषा जाधव को IFFI में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा.

आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपनी पूर्व को-एक्टर ऊषा जाधव को मुबारकबाद दी क्योंकि 2019 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अभिनेत्री को अपनी फिल्म 'माई घाटः क्राइम नं. 103/2005' के लिए सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल एक्टर के खिताब से नवाजा गया.

मेगास्टार ने अपने ट्विटर पर एक्टर के लिए दिल जीतने वाला मैसेज पोस्ट किया, अभिनेत्री ने बिग बी के साथ 2014 में रिलीज हुई 'भूतनाथ रिटर्न्स' में साथ काम किया था.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

पढ़ें: बिग बी ने 'भूतनाथ रिटर्न्स' को-एक्टर ऊषा जाधव को IFFI में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा.

आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपनी पूर्व को-एक्टर ऊषा जाधव को मुबारकबाद दी क्योंकि 2019 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अभिनेत्री को अपनी फिल्म 'माई घाटः क्राइम नं. 103/2005' के लिए सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल एक्टर के खिताब से नवाजा गया.

मेगास्टार ने अपने ट्विटर पर एक्टर के लिए दिल जीतने वाला मैसेज पोस्ट किया, अभिनेत्री ने बिग बी के साथ 2014 में रिलीज हुई 'भूतनाथ रिटर्न्स' में साथ काम किया था.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं.

इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा.

आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपनी पूर्व को-एक्टर ऊषा जाधव को मुबारकबाद दी क्योंकि 2019 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अभिनेत्री को अपनी फिल्म 'माई घाटः क्राइम नं. 103/2005' के लिए सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल एक्टर के खिताब से नवाजा गया.

मेगास्टार ने अपने ट्विटर पर एक्टर के लिए दिल जीतने वाला मैसेज पोस्ट किया, अभिनेत्री ने बिग बी के साथ 2014 में रिलीज हुई 'भूतनाथ रिटर्न्स' में साथ काम किया था.

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.