मुंबई : बॉलीवुड स्टार फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद उन्हें कुछ लोग बदन ढकने की सलाह देनें लगे कि आप मुसलमान हैं इसलिए अपना बदन ढको. इसपर फातिमा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि और आप मेरे दोस्त, आपको ब्लॉक कर रही हूं. आगे उन्होंने लिखा मॉय बॉडी मॉय रूल, योअर फ्लॉवर योअर फूल…
इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो सीधे उन्हें ब्लॉक कर देती हैं. उन्होंने कहा था कि "अगर मेरी प्रोफाइल पर आपने कोई भद्दा कमेंट किया है तो मैं आपको ब्लॉक करूंगी. मैं भद्दे कमेंट क्यों बर्दाश्त करूं?"
उन्होंने आगे कहा था कि "मैं अब कमेंट से प्रभावित नहीं होती हूं बल्कि उनपर हंसती हूं. मुझे लगता है कि मेरे बारे में लिखकर वो मुझे ज्यादा ही महत्वपूर्ण बना रहे हैं. मुझे लगता है वो बहुत अच्छे लोग हैं जिन्हें दूसरों को चोट पहुंचाकर बहुत अच्छा लगता है, सामने वो लोग बोलेंगे नहीं."
- View this post on Instagram
Aaj kal me dhal gaya, din hua tamam.. Tu bhi soja so gayi rang bhari sham
">