ETV Bharat / sitara

कपड़े ठीक से पहनने की सलाह देने पर ट्रोलर को फातिमा ने दिया ये जवाब!... - hits back at troll saying

फातिमा को इंस्टाग्राम पर एक ट्रोल ने उनके कपड़ों को लेकर छेड़ने की कोशिश की तो फातिमा ने ऐसा जवाब दिया कि उसके साथ-साथ उसके जैसी सोच रखने वाले बाकी लोगों की भी बोलती बंद हो गई. फातिमा ने लिखा कि मॉय बॉडी मॉय रूल, योअर फ्लॉवर योअर फूल. इसके साथ ही फातिमा ने उस शख्स को ब्लॉक ही कर दिया.

Fatima slut-shamed, hits back at troll saying, 'My body, my rules'
author img

By

Published : May 25, 2019, 12:35 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद उन्हें कुछ लोग बदन ढकने की सलाह देनें लगे कि आप मुसलमान हैं इसलिए अपना बदन ढको. इसपर फातिमा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि और आप मेरे दोस्त, आपको ब्लॉक कर रही हूं. आगे उन्होंने लिखा मॉय बॉडी मॉय रूल, योअर फ्लॉवर योअर फूल…

इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो सीधे उन्हें ब्लॉक कर देती हैं. उन्होंने कहा था कि "अगर मेरी प्रोफाइल पर आपने कोई भद्दा कमेंट किया है तो मैं आपको ब्लॉक करूंगी. मैं भद्दे कमेंट क्यों बर्दाश्त करूं?"

उन्होंने आगे कहा था कि "मैं अब कमेंट से प्रभावित नहीं होती हूं बल्कि उनपर हंसती हूं. मुझे लगता है कि मेरे बारे में लिखकर वो मुझे ज्यादा ही महत्वपूर्ण बना रहे हैं. मुझे लगता है वो बहुत अच्छे लोग हैं जिन्हें दूसरों को चोट पहुंचाकर बहुत अच्छा लगता है, सामने वो लोग बोलेंगे नहीं."

फातिमा ने आगे कहा था कि "मुझे कमेंट से तब फर्क पड़ता है जब लोग उनकी फिल्म देखकर उनके काम को बुरा बोलते हैं क्योंकि हम लोगों के लिए फिल्म बनाते हैं और जब लोगों को ही फिल्म पसंद नहीं आती तो वो बहुत बुरा लगता है लेकिन जब लोग मेरे व्यक्तिगत पसंद-नापसंद को लेकर कमेंट करते हैं तो मैं उसे इग्नोर कर देती हूं. लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे."फातिमा अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार रॉव भी होंगे. इसके अलावा उनके पास पवन कृपलानी की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस भी है.
Fatima slut-shamed, hits back at troll saying, 'My body, my rules'
Fatima slut-shamed, hits back at troll saying, 'My body, my rules'

मुंबई : बॉलीवुड स्टार फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद उन्हें कुछ लोग बदन ढकने की सलाह देनें लगे कि आप मुसलमान हैं इसलिए अपना बदन ढको. इसपर फातिमा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि और आप मेरे दोस्त, आपको ब्लॉक कर रही हूं. आगे उन्होंने लिखा मॉय बॉडी मॉय रूल, योअर फ्लॉवर योअर फूल…

इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो सीधे उन्हें ब्लॉक कर देती हैं. उन्होंने कहा था कि "अगर मेरी प्रोफाइल पर आपने कोई भद्दा कमेंट किया है तो मैं आपको ब्लॉक करूंगी. मैं भद्दे कमेंट क्यों बर्दाश्त करूं?"

उन्होंने आगे कहा था कि "मैं अब कमेंट से प्रभावित नहीं होती हूं बल्कि उनपर हंसती हूं. मुझे लगता है कि मेरे बारे में लिखकर वो मुझे ज्यादा ही महत्वपूर्ण बना रहे हैं. मुझे लगता है वो बहुत अच्छे लोग हैं जिन्हें दूसरों को चोट पहुंचाकर बहुत अच्छा लगता है, सामने वो लोग बोलेंगे नहीं."

फातिमा ने आगे कहा था कि "मुझे कमेंट से तब फर्क पड़ता है जब लोग उनकी फिल्म देखकर उनके काम को बुरा बोलते हैं क्योंकि हम लोगों के लिए फिल्म बनाते हैं और जब लोगों को ही फिल्म पसंद नहीं आती तो वो बहुत बुरा लगता है लेकिन जब लोग मेरे व्यक्तिगत पसंद-नापसंद को लेकर कमेंट करते हैं तो मैं उसे इग्नोर कर देती हूं. लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे."फातिमा अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार रॉव भी होंगे. इसके अलावा उनके पास पवन कृपलानी की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस भी है.
Fatima slut-shamed, hits back at troll saying, 'My body, my rules'
Fatima slut-shamed, hits back at troll saying, 'My body, my rules'
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड स्टार फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. जिसके बाद उन्हें कुछ लोग बदन ढकने की सलाह देनें लगे कि आप मुसलमान हैं इसलिए अपना बदन ढको. इसपर फातिमा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि और आप मेरे दोस्त, आपको ब्लॉक कर रही हूं. आगे उन्होंने लिखा मॉय बॉडी मॉय रूल, योअर फ्लॉवर योअर फूल…

इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो सीधे उन्हें ब्लॉक कर देती हैं. उन्होंने कहा था कि "अगर मेरी प्रोफाइल पर आपने कोई भद्दा कमेंट किया है तो मैं आपको ब्लॉक करूंगी. मैं भद्दे कमेंट क्यों बर्दाश्त करूं?"

उन्होंने आगे कहा था कि "मैं अब कमेंट से प्रभावित नहीं होती हूं बल्कि उनपर हंसती हूं. मुझे लगता है कि मेरे बारे में लिखकर वो मुझे ज्यादा ही महत्वपूर्ण बना रहे हैं. मुझे लगता है वो बहुत अच्छे लोग हैं जिन्हें दूसरों को चोट पहुंचाकर बहुत अच्छा लगता है, सामने वो लोग बोलेंगे नहीं."

फातिमा ने आगे कहा था कि "मुझे कमेंट से तब फर्क पड़ता है जब लोग उनकी फिल्म देखकर उनके काम को बुरा बोलते हैं क्योंकि हम लोगों के लिए फिल्म बनाते हैं और जब लोगों को ही फिल्म पसंद नहीं आती तो वो बहुत बुरा लगता है लेकिन जब लोग मेरे व्यक्तिगत पसंद-नापसंद को लेकर कमेंट करते हैं तो मैं उसे इग्नोर कर देती हूं. लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे."

फातिमा अनुराग बसु की अगली फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार रॉव भी होंगे. इसके अलावा उनके पास पवन कृपलानी की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस भी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.