मुंबईः अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर को अपने शायर-लेखक पिता जावेद अख्तर पर बहुत गर्व है क्योंकि वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड हासिल किया है.
'भाग मिल्खा भाग' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए बधाई भरा नोट लिखा.
अभिनेता लिखते हैं, 'बधाई हो पा.. आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर. आप बिलकुल इसके हकदार हैं. बहुत बहुत गर्व है आप पर.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बेटी और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी अपने पिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, 'मेरे डैड ने आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 जीता है. वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय हैं. उनसे पहले बिल मेहर, स्टीफन फ्राई, रिकी गर्वाइस और क्रिस्टोफर हिचेन्स थे. डैड के लिए सुपर एक्साइटेड हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जावेद अख्तर ने अपनी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 पाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने तब से रिचर्ड डॉकिंस को सराहा है जब से मैंने उनकी पहली किताब 'द सेल्फिश जीन' पढ़ी. तब से मैंने उनकी हर किताब पढ़ी है. 'द गॉड डिल्यूजन' मेरी फेवरेट है.
उन्होंने आगे कहा, 'बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचेन्स जैसे नामों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल होना, मैंने ऐसा ख्वाब तक नहीं देखा.'
जावेद अख्तर को मुबारकबाद देते हुए फिल्म निर्माता आशुतोष गोवरिकर ने भी ट्वीट किया. 'जोधा अकबर' निर्देशक लिखते है, 'आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतने पर मुबारकबाद @javedakhtarjadu साब. और यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बनने पर एक स्पेशल क्या बात है.'
-
Congratulations @Javedakhtarjadu saab for winning the RICHARD DAWKINS AWARD 2020 for
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Critical Thinking,
Advancing Human Progress & Humanist Values, and Holding Religious Dogma upto Scrutiny!! 🙏👏
And a special KYA BAAT HAI for being the FIRST INDIAN for this Honour!!! 🇮🇳🙇♂️
">Congratulations @Javedakhtarjadu saab for winning the RICHARD DAWKINS AWARD 2020 for
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) June 8, 2020
Critical Thinking,
Advancing Human Progress & Humanist Values, and Holding Religious Dogma upto Scrutiny!! 🙏👏
And a special KYA BAAT HAI for being the FIRST INDIAN for this Honour!!! 🇮🇳🙇♂️Congratulations @Javedakhtarjadu saab for winning the RICHARD DAWKINS AWARD 2020 for
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) June 8, 2020
Critical Thinking,
Advancing Human Progress & Humanist Values, and Holding Religious Dogma upto Scrutiny!! 🙏👏
And a special KYA BAAT HAI for being the FIRST INDIAN for this Honour!!! 🇮🇳🙇♂️
यह सम्मान इंग्लिश बायोलॉजिस्ट रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर प्रेजेंट किया जाता है, इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी.
पढ़ें- रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर
वेटरन लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर ने बेस्ट लिरिक्स के लिए 5 नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं और उनकी लिस्ट में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी शामिल है.
(इनपुट्स- एएनआई)