ETV Bharat / sitara

'सत्ते पे सत्ता' रीमेकः फराह खान करेंगी दिवाली पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट! - अनुष्का शर्मा

'सत्ते पे सत्ता' रीमेक की कास्ट को लेकर न जाने कितनी अफवाह और अंदाजे मीडिया रिपोर्ट्स में आए. अब फिल्म की डारेक्टर फराह खान ने बताई है असली बात. जानिए क्या कहा फराह खान ने...

farahkhan
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:12 PM IST

मुंबईः फराह खान के अगले प्रोजेक्ट को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करने वाले हैं, और दोनों बड़े डायरेक्टर के कोलैबोरेशन की खबर मीडिया की हेडलाइंस में छा गई. फिल्म के बारे मे तरह तरह के अंदाजे लगाए जाने लगे, यह भी कि स्टार ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म की लीड जोड़ी होगी.

फराह ने इस साले मामले पर कहा कि जब तक कास्टिंग के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती लोगों को अंदाजा लगाने दो.

फिल्म के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईँ. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक और अनुष्का फिल्म की लीड जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे, अपकमिंग फिल्म मेगास्टार अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 1982 की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक होगी.

पढ़ें- फराह खान की अगली फिल्म में ऋतिक-अनुष्का साथ आएंगे नजर?

जब डायरेक्टर से इस पूरी कहानी का सच पूछा गया तो उन्होंने जवाब में आईएएनएस को कहा, 'रोहित फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मैं डायरेक्ट कर रही हूं. जब तक हम साथ आकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करते हैं तब तक सब अफवाहें हैं. उम्मीद है हम दिवाली पर अनाउंसमेंट कर देंगे. मैं रोहित का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वह आजकल बिजी है, अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के आखिरी शेड्यूल को खत्म कर रहा है. लोगों को गेस करने दो और रिपोर्ट्स आने दो. मैं अभी भी कहूंगी कि सब अफवाह है.'

फराह खान फिलहाल नए क्विज शो 'बैकबेंचर्स' की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि 19 अक्टूबर से ऐप पर नजर आ सकता है.

मुंबईः फराह खान के अगले प्रोजेक्ट को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करने वाले हैं, और दोनों बड़े डायरेक्टर के कोलैबोरेशन की खबर मीडिया की हेडलाइंस में छा गई. फिल्म के बारे मे तरह तरह के अंदाजे लगाए जाने लगे, यह भी कि स्टार ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म की लीड जोड़ी होगी.

फराह ने इस साले मामले पर कहा कि जब तक कास्टिंग के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती लोगों को अंदाजा लगाने दो.

फिल्म के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईँ. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक और अनुष्का फिल्म की लीड जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे, अपकमिंग फिल्म मेगास्टार अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 1982 की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक होगी.

पढ़ें- फराह खान की अगली फिल्म में ऋतिक-अनुष्का साथ आएंगे नजर?

जब डायरेक्टर से इस पूरी कहानी का सच पूछा गया तो उन्होंने जवाब में आईएएनएस को कहा, 'रोहित फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मैं डायरेक्ट कर रही हूं. जब तक हम साथ आकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करते हैं तब तक सब अफवाहें हैं. उम्मीद है हम दिवाली पर अनाउंसमेंट कर देंगे. मैं रोहित का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वह आजकल बिजी है, अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के आखिरी शेड्यूल को खत्म कर रहा है. लोगों को गेस करने दो और रिपोर्ट्स आने दो. मैं अभी भी कहूंगी कि सब अफवाह है.'

फराह खान फिलहाल नए क्विज शो 'बैकबेंचर्स' की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि 19 अक्टूबर से ऐप पर नजर आ सकता है.

Intro:Body:

'सत्ते पे सत्ता' रीमेकः फराह खान करेंगी दिवाली पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट!

फराह खान के अगले प्रोजेक्ट को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करने वाले हैं, और दोनों बड़े डायरेक्टर के कोलैबोरेशन की खबर मीडिया की हेडलाइंस में छा गई. फिल्म के बारे मे तरह तरह के अंदाजे लगाए जाने लगे, यह भी कि स्टार ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म की लीड जोड़ी होगी.

फराह ने इस साले मामले पर कहा कि जब तक कास्टिंग के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती लोगों को अंदाजा लगाने दो.

फिल्म के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईँ. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक और अनुष्का फिल्म की लीड जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे, अपकमिंग फिल्म मेगास्टार अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 1982 की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक होगी.

जब डायरेक्टर से इस पूरी कहानी का सच पूछा गया तो उन्होंने जवाब में आईएएनएस को कहा, 'रोहित फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मैं डायरेक्ट कर रही हूं. जब तक हम साथ आकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करते हैं तब तक सब अफवाहें हैं. उम्मीद है हम दिवाली पर अनाउंसमेंट कर देंगे. मैं रोहित का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वह आजकल बिजी है, अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के आखिरी शेड्यूल को खत्म कर रहा है. लोगों को गेस करने दो और रिपोर्ट्स आने दो. मैं अभी भी कहूंगी कि सब अफवाह है.'

फराह खान फिलहाल नए क्विज शो 'बैकबेंचर्स' की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि 19 अक्टूबर से ऐप पर नजर आ सकता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.