हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता और गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद की एक थ्रोबैक पिक्चर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को सोनू ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है. अब सोनू की इस शानदार तस्वीर पर कई बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्म मेकर फराह खान ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर सोनू ने फराह को जवाब दिया है.
सोनू ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार रात शेयर की है. इस तस्वीर को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीर को शेयर कर सोनू ने लिखा, 'प्रोफेशनल पोर्टफोलियो की एक ऐतिहासिक तस्वीर और मुझे लगा इससे बेहतरीन तस्वीर कोई और हो ही नहीं सकती थी, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि मेरा दिमाग मेरे पीछे खड़े एक लाइट स्टैण्ड की तरह काम कर रहा था, जिसमें कोई बल्ब ही नहीं है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब सोनू की इस तस्वीर पर रिद्धिमा पंडित, सोनू की को-एक्ट्रेस सोनल चौहान, करिश्मा तन्ना और फराह खान ने कमेंट किया है. फराह खान ने सोनू की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा है, 'यह तस्वीर बेहतरीन है.' इस पर सोनू ने फराह के कमेंट पर हंसते हुए ईमोजी के साथ जवाब में लिखा, 'इस फोटो की बदौलत में मुझे फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' मिली.'
बता दें, सोनू ने फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी संग काम किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, वह हिंदी फिल्म 'पृथ्वीराज' और तमिल फिल्म 'थामिलारासन' में नजर आएंगे. वहीं, सोनू साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'आचार्य' को लेकर भी चर्चा में हैं. पिछली बार सोनू को टोनी कक्कर और अल्ताफ राजा के म्यूजिक एल्बम 'साथ क्या निभाओगे' में देखा गया था.