ETV Bharat / sitara

'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल : बिग बी और फराह खान ने कही यह बात - Mohabbatein

आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. लंबी चौड़ी स्टार-कास्ट वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म की रिलीज के 20 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो और फोटो साझा करते हुए सोशल मीडिया के जरिए जश्न मनाया. साथ ही कोरिग्राफर फराह खान ने भी उन पुराने दिनों को किया.

Farah Khan and Amitabh Bachchan marks 20 years of Mohabbatein
'मोहब्बतें' की रिलीज को 20 साल : बिग बी और फराह खान ने कही यह बात
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 2:54 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म 'मोहब्बतें' ने आज यानि मंगलवार को अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं.

अमिताभ बच्चन ने फिल्म की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन...मोहब्बतें कई कारणों से खास हैं...20 साल की यह खूबसूरत प्रेम कहानी, भावनाओं का एक रोलर कोस्टर. उन सभी प्यार के लिए जो आप पर बरसते रहें."

वीडियो के अलावा बिग बी ने एक तस्वीर भी साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "इस फिल्म का संगीत एक खजाना है...गीत, रचना, प्रत्येक गीत असाधारण रूप से बनाया गया है...इस फिल्म का एक हिस्सा होने की खुशी है."

इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी में फराह खान ने काफी मेहनत की थी. फिल्म के गाने आनंद बक्शी ने लिखे थे और संगीत जतिन ललित ने तैयार किया था.

फिल्म में 9 गाने थे, जिन्हें लता मंगेशकर, उदित नारायण समेत कई उभरते हुए गायकों ने आवाज़ दी थी. संगीत काफी हिट रहा था. फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर-क्रिटिक और अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.

फराह इस फिल्म में अपने काम को अपने करियर का अहम पड़ाव मानती हैं. वह बताती हैं, "इस फिल्म से पहले मैंने सिर्फ एक गाना कोरियोग्राफ आदित्य के साथ किया था और वह था फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'रुक जा ओ दिल दीवाने.' गाना कितना बड़ा हिट साबित हुआ, ये तो आप जानते ही हैं. इसके बाद मैंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के कुछ गाने कोरियोग्राफ किए. उस फिल्म को यश जी निर्देशित कर रहे थे और तब मेरे हिस्से में फिल्म के गाने 'ढोलना' और 'भोली सी सूरत' आए. जब आदि ने मुझसे कहा कि मैं फिल्म 'मोहब्बतें' के सारे गाने कर रही हूं तो मेरे उत्साह का ठिकाना नहीं रहा."

वहीं ऐश्वर्या के बारे में फराह का कहना है, "ऐश सर से पांव तक एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. इसके चलते उन्होंने दिक्कतें भी खूब उठाईं. कड़ाके की ठंड में वह जम जाती थीं. एक सफेद रंग की लेस वाली साड़ी में भीगती रहती थीं लेकिन उन्होंने कभी उफ तक नहीं की. फिल्म में उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री कुछ और ही है. मुझे लगता है कि दोनों ने 'एक लड़की थी अनजानी सी' की पूरी पोएट्री को जिस तरह से निभाया है, उसके चलते ही ये फिल्म क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है."

फिल्म 'मोहब्बतें' की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा ने भी बहुत भागदौड़ की थी. कई बाj तो वह अपने बेटे आदित्य के सहायक भी बन जाते थे.

पढ़ें : जैकलीन ने दशहरे पर अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार

आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी लंबी चौड़ी स्टार-कास्ट वाली इस फिल्म को शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के यादगार किरदारों के लिए याद किया जाता है. फिल्म से 6 नए कलाकारों उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म 'मोहब्बतें' ने आज यानि मंगलवार को अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं.

अमिताभ बच्चन ने फिल्म की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन...मोहब्बतें कई कारणों से खास हैं...20 साल की यह खूबसूरत प्रेम कहानी, भावनाओं का एक रोलर कोस्टर. उन सभी प्यार के लिए जो आप पर बरसते रहें."

वीडियो के अलावा बिग बी ने एक तस्वीर भी साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "इस फिल्म का संगीत एक खजाना है...गीत, रचना, प्रत्येक गीत असाधारण रूप से बनाया गया है...इस फिल्म का एक हिस्सा होने की खुशी है."

इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी में फराह खान ने काफी मेहनत की थी. फिल्म के गाने आनंद बक्शी ने लिखे थे और संगीत जतिन ललित ने तैयार किया था.

फिल्म में 9 गाने थे, जिन्हें लता मंगेशकर, उदित नारायण समेत कई उभरते हुए गायकों ने आवाज़ दी थी. संगीत काफी हिट रहा था. फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर-क्रिटिक और अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.

फराह इस फिल्म में अपने काम को अपने करियर का अहम पड़ाव मानती हैं. वह बताती हैं, "इस फिल्म से पहले मैंने सिर्फ एक गाना कोरियोग्राफ आदित्य के साथ किया था और वह था फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'रुक जा ओ दिल दीवाने.' गाना कितना बड़ा हिट साबित हुआ, ये तो आप जानते ही हैं. इसके बाद मैंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के कुछ गाने कोरियोग्राफ किए. उस फिल्म को यश जी निर्देशित कर रहे थे और तब मेरे हिस्से में फिल्म के गाने 'ढोलना' और 'भोली सी सूरत' आए. जब आदि ने मुझसे कहा कि मैं फिल्म 'मोहब्बतें' के सारे गाने कर रही हूं तो मेरे उत्साह का ठिकाना नहीं रहा."

वहीं ऐश्वर्या के बारे में फराह का कहना है, "ऐश सर से पांव तक एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. इसके चलते उन्होंने दिक्कतें भी खूब उठाईं. कड़ाके की ठंड में वह जम जाती थीं. एक सफेद रंग की लेस वाली साड़ी में भीगती रहती थीं लेकिन उन्होंने कभी उफ तक नहीं की. फिल्म में उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री कुछ और ही है. मुझे लगता है कि दोनों ने 'एक लड़की थी अनजानी सी' की पूरी पोएट्री को जिस तरह से निभाया है, उसके चलते ही ये फिल्म क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है."

फिल्म 'मोहब्बतें' की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा ने भी बहुत भागदौड़ की थी. कई बाj तो वह अपने बेटे आदित्य के सहायक भी बन जाते थे.

पढ़ें : जैकलीन ने दशहरे पर अपने स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार

आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी लंबी चौड़ी स्टार-कास्ट वाली इस फिल्म को शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के यादगार किरदारों के लिए याद किया जाता है. फिल्म से 6 नए कलाकारों उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.