ETV Bharat / sitara

फराज खान की हालत में सुधार, पूजा भट्ट ने दिया अपडेट - Pooja Bhatt

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अभिनेता फराज खान के स्वास्थ्य पर एक अपडेट साझा किया है और सभी को बताया कि अभिनेता के स्वास्थ्य में अब पहले से काफी सुधार दिखाई दे रहा है.

Faraaz Khan showing improvement says Pooja Bhatt
फराज खान की हालत में सुधार हो रहा है : पूजा भट्ट
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:28 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने बॉलीवुड अभिनेता फराज खान की सेहत की जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.

14 अक्टूबर को फराज के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था. उपचार के लिए उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे.

अब पूजा भट्ट ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट में फंड जुटाकर मदद की.

पूजा ट्वीट करते हुए लिखती हैं, "आप सभी स्पेशल और उदार लोगों का आभार, जिन्होंने उनके उपचार में मदद की है. फराज खान की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनके परिवार ने 25 लाख में से 14,45,747 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. चलिए इसे ऐसे ही आगे बढ़ाते हैं."

Faraaz Khan showing improvement says Pooja Bhatt
पूजा भट्ट का ट्वीट

फराज बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें से एक साल 1998 में आई फिल्म 'मेंहदी' है. इस फिल्म में 'फराज', अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ दिखे थे.

पढ़ें : स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं अश्लीलता का ठिकाना : कंगना रनौत

इसके अलावा, वह साल 1996 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में भी दिख चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने बॉलीवुड अभिनेता फराज खान की सेहत की जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.

14 अक्टूबर को फराज के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था. उपचार के लिए उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे.

अब पूजा भट्ट ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट में फंड जुटाकर मदद की.

पूजा ट्वीट करते हुए लिखती हैं, "आप सभी स्पेशल और उदार लोगों का आभार, जिन्होंने उनके उपचार में मदद की है. फराज खान की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनके परिवार ने 25 लाख में से 14,45,747 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. चलिए इसे ऐसे ही आगे बढ़ाते हैं."

Faraaz Khan showing improvement says Pooja Bhatt
पूजा भट्ट का ट्वीट

फराज बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें से एक साल 1998 में आई फिल्म 'मेंहदी' है. इस फिल्म में 'फराज', अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ दिखे थे.

पढ़ें : स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं अश्लीलता का ठिकाना : कंगना रनौत

इसके अलावा, वह साल 1996 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में भी दिख चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.