मुंबई : अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने बॉलीवुड अभिनेता फराज खान की सेहत की जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.
14 अक्टूबर को फराज के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था. उपचार के लिए उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे.
अब पूजा भट्ट ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट में फंड जुटाकर मदद की.
पूजा ट्वीट करते हुए लिखती हैं, "आप सभी स्पेशल और उदार लोगों का आभार, जिन्होंने उनके उपचार में मदद की है. फराज खान की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनके परिवार ने 25 लाख में से 14,45,747 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. चलिए इसे ऐसे ही आगे बढ़ाते हैं."
फराज बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें से एक साल 1998 में आई फिल्म 'मेंहदी' है. इस फिल्म में 'फराज', अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ दिखे थे.
पढ़ें : स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं अश्लीलता का ठिकाना : कंगना रनौत
इसके अलावा, वह साल 1996 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में भी दिख चुके हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)