ETV Bharat / sitara

फैंस ने मनाया 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' की रिलीज का जश्न - तमन्ना

चिरंजीवी के डाई हार्ड फैंस ने उनकी लेटेस्ट सुपर एक्शन फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के रिलीज होते ही बड़े ही निराले अंदाज में जश्न मनाया.

chiranjeevi
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:55 PM IST

हैदराबादः साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर एक्शन फिल्म 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' की रिलीज से पहले ही फैंस में फिल्म को लेकर काफी क्रेज था और आज गांधी जयंती के मौके पर फिल्म फाइनली रिलीज हो गई. और फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखते ही बनता है.


मेगास्टार चिंरजीवी के डाई-हार्ड फैंस ने सई रा के रिलीज होते ही उनके बड़े से कट आउट का फूल मालाओं से सत्कार किया.

सुपरस्टार के फैंस ने मेगास्टार के कट आउट पर पीले और हरे कलर के फूलों से डिजाइनदार मालाएं सजाईं जो देखने में काबिले-तारीफ है.

पढ़ें- 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश पर टाइगर ने कही ये बात

एक्शन-पैक थ्रिलर में, चिरंजीवी उय्यालावाड़ा नरसिम्हा रेड्डी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं जो कि ब्रिटिश राज के खिलाफ पहली जंग का योद्धा है.

यह पहली फिल्म है जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मेगास्टार चिरंजीवी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

2 अक्टूबर को रिलीज हुई सईरा नरसिम्हा रेड्डी में विजय सेथुपथी, सुदीप, नयनतारा और तमन्ना भी लीड रोल्स में हैं.

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

हैदराबादः साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर एक्शन फिल्म 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' की रिलीज से पहले ही फैंस में फिल्म को लेकर काफी क्रेज था और आज गांधी जयंती के मौके पर फिल्म फाइनली रिलीज हो गई. और फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखते ही बनता है.


मेगास्टार चिंरजीवी के डाई-हार्ड फैंस ने सई रा के रिलीज होते ही उनके बड़े से कट आउट का फूल मालाओं से सत्कार किया.

सुपरस्टार के फैंस ने मेगास्टार के कट आउट पर पीले और हरे कलर के फूलों से डिजाइनदार मालाएं सजाईं जो देखने में काबिले-तारीफ है.

पढ़ें- 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश पर टाइगर ने कही ये बात

एक्शन-पैक थ्रिलर में, चिरंजीवी उय्यालावाड़ा नरसिम्हा रेड्डी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं जो कि ब्रिटिश राज के खिलाफ पहली जंग का योद्धा है.

यह पहली फिल्म है जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मेगास्टार चिरंजीवी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

2 अक्टूबर को रिलीज हुई सईरा नरसिम्हा रेड्डी में विजय सेथुपथी, सुदीप, नयनतारा और तमन्ना भी लीड रोल्स में हैं.

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

Intro:Body:

फैंस ने मनाया 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' की रिलीज का जश्न

हैदराबादः साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर एक्शन फिल्म 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' की रिलीज से पहले ही फैंस में फिल्म को लेकर काफी क्रेज था और आज गांधी जयंती के मौके पर फिल्म फाइनली रिलीज हो गई. और फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखते ही बनता है.

मेगास्टार चिंरजीवी के डाई-हार्ड फैंस ने सई रा के रिलीज होते ही उनके बड़े से कट आउट का फूल मालाओं से सत्कार किया.

सुपरस्टार के फैंस ने मेगास्टार के कट आउट पर पीले और हरे कलर के फूलों से डिजाइनदार मालाएं सजाईं जो देखने में काबिले-तारीफ है.

एक्शन-पैक थ्रिलर में, चिरंजीवी उय्यालावाड़ा नरसिम्हा रेड्डी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं जो कि ब्रिटिश राज के खिलाफ पहली जंग का योद्धा है.

यह पहली फिल्म है जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मेगास्टार चिरंजीवी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

2 अक्टूबर को रिलीज हुई सईरा नरसिम्हा रेड्डी में विजय सेथुपथी, सुदीप, नयनतारा और तमन्ना भी लीड रोल्स में हैं.

सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:55 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.