मुंबई : नवरात्रि बिल्कुल करीब है और गायिका फाल्गुनी पाठक इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं.
रासबिहारी देसाई द्वारा कंपोज किया गया और सुधीर देसाई द्वारा लिखा गया फाल्गुनी का यह नया गाना 'मधमिथु नाम' एक लोकप्रिय गुजराती गीत है.
फाल्गुनी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि 'मधमिथु नाम' बहुत ही खूबसूरत गाना है. यह मुझे हमेशा से बहुत पसंद है और इसलिए मैं इसे गाना चाहती थी. मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली हूं जो इस प्रतिष्ठित गीत का रिकॉर्ड वर्जन लेकर आई हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने आगे कहा, "इसे रिकॉर्ड करने और वीडियो की शूटिंग करने में बहुत मजा आया. यह नवरात्रि हम सभी अपने घरों से मना रहे होंगे, ऐसे में यह गाना मेरा उन लोगों के लिए है जो संगीत से प्यार करते हैं और प्यार और आशा का संदेश फैलाते हैं. आप सभी एक खुशियों भरी और सुरक्षित नवरात्रि मनाएं."
बता दें, फाल्गुनी डांडिया क्वीन के नाम से भी मशहूर हैं. फाल्गुनी ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में अपने एल्बम से की थी. उनके गाने 'चूड़ी जो खनकाई', 'मैंने पायल है छनकाई' और 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' काफी हिट हुए थे. एक इंटरव्यू में फाल्गुनी ने बताया था कि वो बचपन से ही स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं.
म्यूजिक उनकी जिंदगी है. फाल्गुनी को कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अपने ही एल्बम पर काम किया. फाल्गुनी अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी फेमस हैं. फाल्गुनी हमेशा लड़कों की तरह कपड़े पहनती हैं.
पढ़ें : मालदीव में बॉयफ्रेंड मैथियास संग मस्ती करती दिखीं तापसी, वीडियो वायरल
इस बारे में फाल्गुनी ने कहा था कि मैं शायद स्कूल में ही स्कर्ट या ड्रेस पहनी थी. जिसमें मैं बहुत असहज रहती थी. पैंट में वो काफी सहज रहती हैं. लोग उनके पहनावे और आवाज को सुनकर काफी आश्चर्य करते हैं.