मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर 'चेहरे' की शूटिंग के स्लोवाकिया शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. हाल ही में इमरान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी.
-
And its a wrap for the #chehrein Slovakia schedule. Kudos to the entire team that pushed themselves and shot in -12 degrees. I, on the other hand, was snugly packed with 9 layers of clothing 😎 pic.twitter.com/NHjJiQbfUi
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And its a wrap for the #chehrein Slovakia schedule. Kudos to the entire team that pushed themselves and shot in -12 degrees. I, on the other hand, was snugly packed with 9 layers of clothing 😎 pic.twitter.com/NHjJiQbfUi
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 20, 2019And its a wrap for the #chehrein Slovakia schedule. Kudos to the entire team that pushed themselves and shot in -12 degrees. I, on the other hand, was snugly packed with 9 layers of clothing 😎 pic.twitter.com/NHjJiQbfUi
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 20, 2019
इमरान हाश्मी ने इस ट्वीट में जानकारी दी कि फिल्म की पूरी टीम ने यहां -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म चेहरे का स्लोवाकिया शेड्यूल पूरा हो गया है. पूरी टीम को बधाई जिन्होंने -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. वहीं दूसरी तरफ मैं आराम से 9 कपड़ों की लेयर में पैक था.'
इसके साथ उन्होंने सेट से फिल्म की पूरी टीम की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के अलावा अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर होंगे. इसके साथ ही फिल्म में टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आएंगी, जिनकी यह डेब्यू फिल्म है.
क्रिस्टल से पहले इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कृति खरबंदा को साइन किया गया था, लेकिन बाद में वो फिल्म से अलग हो गईं. खबरें थीं कि कृति और फिल्म के प्रोड्यूसर के बीच झगड़ा हो गया है. जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी, हालांकि बाद में प्रोडक्शन हाउस ने इन खबरों का खंडन किया था.
यह एक मिस्ट्री- थ्रिलर फिल्म है, जो एक दोस्तों के ग्रुप के आसपास घूमती है. इनमें से कुछ रिटायर हो चुके हैं. ये सब शिमला के एक बंगले में मिलते हैं और एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील के रोल में नजर आएंगे तो, वहीं इमरान हाश्मी फिल्म में बिजनेस टायकून के रोल में दिखेंगे.
फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी.
इनपुट-एएनआई