मुंबई : बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी एक अच्छे पति होने के साथ 9 साल के बेटे के लिए एक अच्छे पिता भी हैं. इमरान हाशमी अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं.
कुछ महीने पहले उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपने बेटे अयान के कैंसर मुक्त हो जाने की जानकारी दी थी. बता दें कि 2014 में तीन साल की उम्र में अयान को किडनी में कैंसर होने का पता चला था. अब इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने बेटे अयान का एक विडियो शेयर किया है.
इस विडियो को देखकर आपका दिल भर आएगा. इस विडियो में आप अयान को पियानो बजाते हुए देख सकते हैं. इमरान हाशमी ने इस विडियो के साथ एक हार्ट टचिंग कैप्शन भी लिखा है.
-
That's what I call a performance 👍🏻😁 attaboy ayaan!! #odetojoy pic.twitter.com/LbLsagvCUd
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's what I call a performance 👍🏻😁 attaboy ayaan!! #odetojoy pic.twitter.com/LbLsagvCUd
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 20, 2019That's what I call a performance 👍🏻😁 attaboy ayaan!! #odetojoy pic.twitter.com/LbLsagvCUd
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 20, 2019