मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पहली इंडो-अमेरिकन फिल्म 'हरामी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
यह फिल्म मुंबई में रहने वाले अनाथ बच्चों पर आधारित है. ये अनाथ बच्चे जेबकतरों के गैंग में काम करते हैं और रोज किसी न किसी की जेब काटकर अपनी आजीविका चलाते हैं.
ट्रेलर की बात करें तो इसमें मुंबई के स्ट्रीट में रहने वाले छोटे बच्चों की कहानी बताई गई है, जिन्हें इकट्ठा कर एक गिरोह बनाया जाता है और उन्हें डरा-धमका कर चोरी और फरेबबाजी जैसे गलत काम कराए जाते हैं. इस गिरोह का कंट्रोल इमरान हाशमी के किरदार के हाथ में होता है जो स्वभाव से बहुत सख्त है और गिरोह का कोई भी बच्चा अगर उसके बनाए रूल्स को तोड़ता है तो ये बात वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर से ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म में ऐसे बच्चों की कहानी बताई गई है जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और इसलिए वे भ्रमित हैं और उनका इस्तेमाल कर शहर के नामी मवाली पैसा कमाते हैं.
बता दें, फिल्म की कहानी श्याम मदीराजू ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है.
फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा रिजवान शेख, धनश्री पाटिल, हर्ष राजेंद्र राणे, आशुतोष गायकवाड़, मछिन्द्र गाडकर, सार्थक दुसाने, मनीष मिश्रा, यश कांबले, आदित्य भगत दीक्षा निशा और आदिल खान जैसे कलाकारों ने काम किया है.
गौरतलब है कि, फिल्म 'हरामी' का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव यानी बीआईएफएफ में भी होगा.
पढ़ें : हम सुशांत मामले में पेशेवर तरीके से जांच कर रहे हैं : सीबीआई
इस फिल्मोत्सव का 25 वां संस्करण दक्षिण कोरिया के बुसान में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को होने जा रहा है.
यह भारत-अमेरिकी फीचर फिल्म है. फिल्म युवा अपराध और नियति, प्रेम के बिखरने की कहानी है.