ETV Bharat / sitara

निधन के बाद इरफान के ट्विटर से परिवार ने शेयर किया एक पोस्ट, कहा-‘यह खोना नहीं पाना है’ - irrfan khan

इरफान खान का कैंसर के कारण 29 अप्रैल को निधन हो गया. जिससे उनके फैंस और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. आज दिवंगत अभिनेता इरफान के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर हुआ है, जो कि उनके परिवार की तरफ से है. इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Emotional tweet from irrfan khan twitter handle from wife sutapa and son babil ayan
निधन के बाद इरफान के ट्विटर से परिवार ने शेयर किया एक पोस्ट, कहा-‘यह खोना नहीं पाना है’
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जो उनके चाहने वालों के लिए एक सदमे की बात हैं.

उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनकी पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इस बीच इरफान के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट हुआ जिसे देखकर फैन हैरान हैं. यह ट्वीट दरअसल उनके परिवार की तरफ से है. जिस पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा, दोनों बेटे बाबिल और अयान ने अभिनेता के डॉक्टरों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. परिवार का यह भी मानना है कि अभिनेता की मृत्यु कोई खोना नहीं है, क्योंकि अब वह जीवन में उन चीजों को करना सीखेंगे, जो अभिनेता ने उन्हें सालों से सिखाया था.

ट्वीट में उन्होंने लिखा,, "मैं इसे एक पारिवारिक बयान के रूप में कैसे लिख सकती हूं जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत क्षति के रूप में ले रही है? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ दुखी हो रहे हैं तो मैं अकेली कैसे महसूस कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह कोई खोना नहीं, पाना है. यह उन चीजों को पाना है, जो उन्होंने हमें सिखाया था, और अब हम अंतत: इसे लागू करना और विकसित करना शुरू करेंगे. मैं उन चीजों को भरने की कोशिश करना चाहती हूं जिसे लोग पहले से नहीं जानते हैं."

परफेक्शन को लेकर अभिनेता की कोशिश को लेकर उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यह हमारे लिए अविश्वसनीय है, लेकिन मैं इसे इरफान के शब्दों में कहना चाहूंगी, 'यह जादुई है' कि वह यहां हैं या नहीं हैं, और इसी चीज से वह प्यार करते थे, उन्होंने कभी भी एक पक्षीय वास्तविकता से प्यार नहीं किया. सिर्फ एक चीज जिसे लेकर मुझे उनसे शिकायत है कि उन्होंने मुझे जीवनभर के लिए बिगाड़ दिया है. परफेक्शन को लेकर उनके द्वारा किया गया प्रयास मुझे किसी भी चीज में सामान्य दर्जे के साथ व्यवस्थित नहीं होने देता.

परिवार ने उन डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त किया जो उनके साथ खड़े रहे.

ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, "मजेदार बात तो यह है कि अभिनय में हमारा जीवन मास्टरक्लास था, इसलिए जब 'बिन बुलाए मेहमान' की नाटकीय एंट्री हुई, तब तक मैं कोलाहल में सामंजस्य देखना सीख चुकी थी. डॉक्टर की रिपोर्ट ऐसी थी, जिन्हें मैं परफेक्ट करना चाहती थी. इसलिए मैं उनके प्रदर्शन के किसी भी विवरण को नहीं भूली. इस यात्रा में हमने कुछ अद्भुत लोगों से मुलाकात की और यह सूची अंतहीन है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका मुझे उल्लेख करना है, हमारे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितेश रोहतगी (मैक्स अस्पताल साकेत), जिन्होंने शुरुआत में हमारा हाथ थामा, डॉक्टर डेन क्रेल (ब्रिटेन), डॉक्टर शिद्रवी(ब्रिटेन), मेरे दिल की धड़कन और अंधेरे में मेरी रोशनी डॉ. सेवंती लिमये (कोकिलाबेन अस्पताल)."

बयान में आगे कहा गया है, "यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, खूबसूरत, दर्दनाक और रोमांचक रही है। मुझे लगता है कि यह दो और 1/2 साल का अंतराल रहा है, जो कि ऑर्केस्ट्रा के कंडक्टर की भूमिका निभाने में इरफान के साथ अपनी शुरूआत, मध्य और चरम पर थी, हमारे साथ होने के 35 सालों से अलग, हमारी शादी नहीं थी, यह एक यूनियन था."

ट्वीट में आगे लिखा गया कि, "मैं अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देख रही हूं, जिसमें मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ, इसे आगे बढ़ाते हुए पैडल मार रहे हैं और इरफान उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं, कि 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो,', लेकिन चूंकि जीवन सिनेमा नहीं है और कोई रीटेक नहीं है, मैं ईमानदारी से अपनी कामना करती हूं कि मेरे बच्चे इस नाव को अपने पिता के मार्गदर्शन के साथ किसी भी तूफान से निकाल के साथ आगे बढ़ते रहें."

वहीं प्रशंसकों के लिए बयान में कहा गया है, "आंसू बहेंगे, क्योंकि हमनें एक रात की रानी का पेड़ बोया है.. उनका पसंदीदा. मैं उन्हें प्रशंसक नहीं कहना चाहूंगी, बल्कि आने वाले सालों के लिए उन्हें परिवार कहूंगी."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जो उनके चाहने वालों के लिए एक सदमे की बात हैं.

उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनकी पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इस बीच इरफान के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट हुआ जिसे देखकर फैन हैरान हैं. यह ट्वीट दरअसल उनके परिवार की तरफ से है. जिस पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा, दोनों बेटे बाबिल और अयान ने अभिनेता के डॉक्टरों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. परिवार का यह भी मानना है कि अभिनेता की मृत्यु कोई खोना नहीं है, क्योंकि अब वह जीवन में उन चीजों को करना सीखेंगे, जो अभिनेता ने उन्हें सालों से सिखाया था.

ट्वीट में उन्होंने लिखा,, "मैं इसे एक पारिवारिक बयान के रूप में कैसे लिख सकती हूं जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत क्षति के रूप में ले रही है? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ दुखी हो रहे हैं तो मैं अकेली कैसे महसूस कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह कोई खोना नहीं, पाना है. यह उन चीजों को पाना है, जो उन्होंने हमें सिखाया था, और अब हम अंतत: इसे लागू करना और विकसित करना शुरू करेंगे. मैं उन चीजों को भरने की कोशिश करना चाहती हूं जिसे लोग पहले से नहीं जानते हैं."

परफेक्शन को लेकर अभिनेता की कोशिश को लेकर उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यह हमारे लिए अविश्वसनीय है, लेकिन मैं इसे इरफान के शब्दों में कहना चाहूंगी, 'यह जादुई है' कि वह यहां हैं या नहीं हैं, और इसी चीज से वह प्यार करते थे, उन्होंने कभी भी एक पक्षीय वास्तविकता से प्यार नहीं किया. सिर्फ एक चीज जिसे लेकर मुझे उनसे शिकायत है कि उन्होंने मुझे जीवनभर के लिए बिगाड़ दिया है. परफेक्शन को लेकर उनके द्वारा किया गया प्रयास मुझे किसी भी चीज में सामान्य दर्जे के साथ व्यवस्थित नहीं होने देता.

परिवार ने उन डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त किया जो उनके साथ खड़े रहे.

ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, "मजेदार बात तो यह है कि अभिनय में हमारा जीवन मास्टरक्लास था, इसलिए जब 'बिन बुलाए मेहमान' की नाटकीय एंट्री हुई, तब तक मैं कोलाहल में सामंजस्य देखना सीख चुकी थी. डॉक्टर की रिपोर्ट ऐसी थी, जिन्हें मैं परफेक्ट करना चाहती थी. इसलिए मैं उनके प्रदर्शन के किसी भी विवरण को नहीं भूली. इस यात्रा में हमने कुछ अद्भुत लोगों से मुलाकात की और यह सूची अंतहीन है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका मुझे उल्लेख करना है, हमारे ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितेश रोहतगी (मैक्स अस्पताल साकेत), जिन्होंने शुरुआत में हमारा हाथ थामा, डॉक्टर डेन क्रेल (ब्रिटेन), डॉक्टर शिद्रवी(ब्रिटेन), मेरे दिल की धड़कन और अंधेरे में मेरी रोशनी डॉ. सेवंती लिमये (कोकिलाबेन अस्पताल)."

बयान में आगे कहा गया है, "यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, खूबसूरत, दर्दनाक और रोमांचक रही है। मुझे लगता है कि यह दो और 1/2 साल का अंतराल रहा है, जो कि ऑर्केस्ट्रा के कंडक्टर की भूमिका निभाने में इरफान के साथ अपनी शुरूआत, मध्य और चरम पर थी, हमारे साथ होने के 35 सालों से अलग, हमारी शादी नहीं थी, यह एक यूनियन था."

ट्वीट में आगे लिखा गया कि, "मैं अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देख रही हूं, जिसमें मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ, इसे आगे बढ़ाते हुए पैडल मार रहे हैं और इरफान उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं, कि 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो,', लेकिन चूंकि जीवन सिनेमा नहीं है और कोई रीटेक नहीं है, मैं ईमानदारी से अपनी कामना करती हूं कि मेरे बच्चे इस नाव को अपने पिता के मार्गदर्शन के साथ किसी भी तूफान से निकाल के साथ आगे बढ़ते रहें."

वहीं प्रशंसकों के लिए बयान में कहा गया है, "आंसू बहेंगे, क्योंकि हमनें एक रात की रानी का पेड़ बोया है.. उनका पसंदीदा. मैं उन्हें प्रशंसक नहीं कहना चाहूंगी, बल्कि आने वाले सालों के लिए उन्हें परिवार कहूंगी."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.