ETV Bharat / sitara

एली अवराम को है पानी पूरी से प्यार, ये वीडियो है सबूत - एली अवराम पानी पूरी

एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पर नया टिकटॉक वीडियो शेयर करके पानी पूरी (गोल गप्पों) के लिए अपना प्यार जगजाहिर किया. अभिनेत्री के मजेदार टिकटॉक वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

elli avrram paani puri, ETVbharat
एली अवराम को है पानी पूरी से प्यार, ये वीडियो है सबूत
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:11 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री एली अवराम की सोशल मीडिया पर नई पोस्ट ने उनके पानी पूरी के प्रति प्यार को जगजाहिर कर दिया है.

एली ने इंस्टाग्राम पर एक हंसी से भरा टिकटॉक वीडियो साझा किया. वीडियो में वह दोहरे किरदार में नजर आ रही हैं.

सबसे पहले वह एक डॉक्टर के अवतार में नजर आती हैं, वह हिंदी में कहती हैं, 'तुम्हारी रिपोर्ट सही है, लेकिन बॉडी में थोड़ी पानी की कमी है.'

इस पर लड़के के अवतार में एली कहती हैं, 'हां, बहुत दिनों से पानी पूरी नहीं खाई, इसलिए.'

इसके बाद वह पानी पूरी खाती नजर आती हैं.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पानी पूरी के प्रति प्यार.'

स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री लॉकडाउन के दौरान नई-नई डिशेज बनाती नजर आती हैं. वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने द्वारा बनाए गए व्यंजनों की रेसिपी साझा करती रहती हैं.

एक डिश के तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'इसके लिए मैं अपना हाथ चूमना चाहती हूं.'

पढ़ें- Birthday Special: प्रिंसेस बन रखा था जरीन खान ने फिल्मी दुनिया में कदम

'मलंग' अभिनेत्री के डांस वीडियो भी लॉकडाउन के दौरान खूब वायरल हो रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री एली अवराम की सोशल मीडिया पर नई पोस्ट ने उनके पानी पूरी के प्रति प्यार को जगजाहिर कर दिया है.

एली ने इंस्टाग्राम पर एक हंसी से भरा टिकटॉक वीडियो साझा किया. वीडियो में वह दोहरे किरदार में नजर आ रही हैं.

सबसे पहले वह एक डॉक्टर के अवतार में नजर आती हैं, वह हिंदी में कहती हैं, 'तुम्हारी रिपोर्ट सही है, लेकिन बॉडी में थोड़ी पानी की कमी है.'

इस पर लड़के के अवतार में एली कहती हैं, 'हां, बहुत दिनों से पानी पूरी नहीं खाई, इसलिए.'

इसके बाद वह पानी पूरी खाती नजर आती हैं.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पानी पूरी के प्रति प्यार.'

स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री लॉकडाउन के दौरान नई-नई डिशेज बनाती नजर आती हैं. वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने द्वारा बनाए गए व्यंजनों की रेसिपी साझा करती रहती हैं.

एक डिश के तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'इसके लिए मैं अपना हाथ चूमना चाहती हूं.'

पढ़ें- Birthday Special: प्रिंसेस बन रखा था जरीन खान ने फिल्मी दुनिया में कदम

'मलंग' अभिनेत्री के डांस वीडियो भी लॉकडाउन के दौरान खूब वायरल हो रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.