ETV Bharat / sitara

'ड्रीम गर्ल' की पहले दिन की कमाई पर एकता ने आयुष्मान की 'पूजा' को कहा थैंक्स - आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा

दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलने के बाद, एकता कपूर ने फिल्म की 'डबल डिजिट' ओपनिंग के लिए पूजा को शुक्रिया कहा

DG
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:46 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया.


फिल्म ने पहले दिन कुल 10.05 की कमाई की, जिसके साथ ही 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान की आज तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म को मिल रहे अच्छे-खासे रेस्पॉन्स के बाद, एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पूजा उर्फ आयुष्मान खुराना को ड्रीम गर्ल के डबल 'डिजिट ओपनिंग' लिए शुक्रिया कहा.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए प्रोड्यूसर लिखतीं हैं, "पूजी ने एकू को डबल दिया (ओके मुझे नहीं पता मुझे इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए) लेकिन यह बर्थडे बॉय के लिए एप्रीसीएशन पोस्ट है. तुम्हारी पसंद तुम्हारी डेप्थ तुम्हे वह आदमी बनाती है जो तुम हो! और तुम इस के बेहतरीन उत्पाद हो! प्लीज ऐसे ही रहना और डबल डिजिट ओपनिंग के लिए शुक्रिया! खराब महीने के बाद इसकी जरूरत थी! आयुष्मान भवः जय माता दी."

पढ़ें- Public Review: 'ड्रीम गर्ल' को देख कुछ ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन...

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रविवार को एक्टर के ओपनिंग डे की कमाई का ब्योरा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.क्रिटिक ने अपने ट्वीटर पर लिखा, "#ड्रीम गर्ल ने कमाल की शुरुआत की है... "आयुष्मान आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई... साल की कुछ बेहतरीन मिड-रेंज ओपनिंग से भी बड़ी ओपनिंग है, जैसे कि #उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक(8.20 करोड़), #लुका छुपी(8.01 करोड़) और #छिछोरे(7.32 करोड़)... शुक्र 10.05 करोड़. #इंडिया बिजनस."
अपने अगले ट्वीट में तरण ने आयुष्मान की बिग हिट्स के ओपनिंग डे से ड्रीम गर्ल की तुलना की.
फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेलर और गाने दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके थे. यहां तक कि जबसे आयुष्मान का पूजा लुक वाला पोस्टर रिलीज हुआ था तबसे पब्लिक उन्हें ड्रीम गर्ल अवतार में देखने के लिए बेचैन थी.फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना क्रॉस-ड्रेस करके टेलीकॉलर पूजा का रोल निभाते है.राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

मुंबईः आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया.


फिल्म ने पहले दिन कुल 10.05 की कमाई की, जिसके साथ ही 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान की आज तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म को मिल रहे अच्छे-खासे रेस्पॉन्स के बाद, एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पूजा उर्फ आयुष्मान खुराना को ड्रीम गर्ल के डबल 'डिजिट ओपनिंग' लिए शुक्रिया कहा.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए प्रोड्यूसर लिखतीं हैं, "पूजी ने एकू को डबल दिया (ओके मुझे नहीं पता मुझे इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए) लेकिन यह बर्थडे बॉय के लिए एप्रीसीएशन पोस्ट है. तुम्हारी पसंद तुम्हारी डेप्थ तुम्हे वह आदमी बनाती है जो तुम हो! और तुम इस के बेहतरीन उत्पाद हो! प्लीज ऐसे ही रहना और डबल डिजिट ओपनिंग के लिए शुक्रिया! खराब महीने के बाद इसकी जरूरत थी! आयुष्मान भवः जय माता दी."

पढ़ें- Public Review: 'ड्रीम गर्ल' को देख कुछ ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन...

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रविवार को एक्टर के ओपनिंग डे की कमाई का ब्योरा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.क्रिटिक ने अपने ट्वीटर पर लिखा, "#ड्रीम गर्ल ने कमाल की शुरुआत की है... "आयुष्मान आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई... साल की कुछ बेहतरीन मिड-रेंज ओपनिंग से भी बड़ी ओपनिंग है, जैसे कि #उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक(8.20 करोड़), #लुका छुपी(8.01 करोड़) और #छिछोरे(7.32 करोड़)... शुक्र 10.05 करोड़. #इंडिया बिजनस."
अपने अगले ट्वीट में तरण ने आयुष्मान की बिग हिट्स के ओपनिंग डे से ड्रीम गर्ल की तुलना की.
फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेलर और गाने दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके थे. यहां तक कि जबसे आयुष्मान का पूजा लुक वाला पोस्टर रिलीज हुआ था तबसे पब्लिक उन्हें ड्रीम गर्ल अवतार में देखने के लिए बेचैन थी.फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना क्रॉस-ड्रेस करके टेलीकॉलर पूजा का रोल निभाते है.राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
Intro:Body:

'ड्रीम गर्ल' की पहले दिन की कमाई पर एकता ने आयुष्मान की 'पूजा' को कहा थैंक्स

मुंबईः आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

फिल्म ने पहले दिन कुल 10.05 की कमाई की, जिसके साथ ही 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान की आज तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म को मिल रहे अच्छे-खासे रेस्पॉन्स के बाद, एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पूजा उर्फ आयुष्मान खुराना को ड्रीम गर्ल के डबल 'डिजिट ओपनिंग' लिए शुक्रिया कहा.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए प्रोड्यूसर लिखतीं हैं, "पूजी ने एकू को डबल दिया (ओके मुझे नहीं पता मुझे इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहिए) लेकिन यह बर्थडे बॉय के लिए एप्रीसीएशन पोस्ट है. तुम्हारी पसंद तुम्हारी डेप्थ तुम्हे वह आदमी बनाती है जो तुम हो! और तुम इस के बेहतरीन उत्पाद हो! प्लीज ऐसे ही रहना और डबल डिजिट ओपनिंग के लिए शुक्रिया! खराब महीने के बाद इसकी जरूरत थी! आयुष्मान भवः जय माता दी."

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रविवार को एक्टर के ओपनिंग डे की कमाई का ब्योरा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

क्रिटिक ने अपने ट्वीटर पर लिखा, "#ड्रीम गर्ल ने कमाल की शुरुआत की है... "आयुष्मान आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई... साल की कुछ बेहतरीन मिड-रेंज ओपनिंग से भी बड़ी ओपनिंग है, जैसे कि #उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक(8.20 करोड़), #लुका छुपी(8.01 करोड़) और #छिछोरे(7.32 करोड़)... शुक्र 10.05 करोड़. #इंडिया बिजनस."

अपने अगले ट्वीट में तरण ने आयुष्मान की बिग हिट्स के ओपनिंग डे से ड्रीम गर्ल की तुलना की.

फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेलर और गाने दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके थे. यहां तक कि जबसे आयुष्मान का पूजा लुक वाला पोस्टर रिलीज हुआ था तबसे पब्लिक उन्हें ड्रीम गर्ल अवतार में देखने के लिए बेचैन थी.

फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना क्रॉस-ड्रेस करके टेलीकॉलर पूजा का रोल निभाते है.

राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.