ETV Bharat / sitara

"M.O.M Mission Over Mars" : एकता कपूर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब... - using wrong rocket

निर्माता एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज "M.O.M Mission Over Mars" के पोस्टर को कुछ नेटिज़न्स द्वारा गलत रॉकेट का उपयोग करने के लिए ट्रोल किया गया. अब इस मामले में एकता ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि इसरो (ISRO) का रॉकेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी, इसके लिए कई कानूनी बाधाएं हैं.

ekta kapoor reacts to trolls for using wrong rocket in M.O.M
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 7:32 PM IST

मुंबई : निर्माता एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब इस मामले में एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि हमें इसरो का रॉकेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी. इसके लिए कई कानूनी बाधाएं हैं.

दरअसल ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज "M.O.M Mission Over Mars" का एक पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें एक रॉकेट को दर्शाया गया है जोकि एक रुसी रॉकेट की तरह है. इस पर सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
  • Cannot use d isro rocket !!! Legal boundaries! Check d statement n d disclaimer below d post! https://t.co/LveYQyhTr7

    — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Birthday Special: इन सितारों ने तय किया "फर्श से अर्श तक का सफर".....

शेयर किए गए इस पोस्टर में रॉकेट पर भारतीय झंडा भी नजर आ रहा है. Alt Balaji की इस अपकमिंग सीरीज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी दर्शाई जाएगी जो कि साल 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन में शामिल थीं.

मुंबई : निर्माता एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब इस मामले में एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि हमें इसरो का रॉकेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी. इसके लिए कई कानूनी बाधाएं हैं.

दरअसल ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज "M.O.M Mission Over Mars" का एक पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें एक रॉकेट को दर्शाया गया है जोकि एक रुसी रॉकेट की तरह है. इस पर सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
  • Cannot use d isro rocket !!! Legal boundaries! Check d statement n d disclaimer below d post! https://t.co/LveYQyhTr7

    — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Birthday Special: इन सितारों ने तय किया "फर्श से अर्श तक का सफर".....

शेयर किए गए इस पोस्टर में रॉकेट पर भारतीय झंडा भी नजर आ रहा है. Alt Balaji की इस अपकमिंग सीरीज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी दर्शाई जाएगी जो कि साल 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन में शामिल थीं.

Intro:Body:

मुंबई : निर्माता एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब इस मामले में एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि हमें इसरो का रॉकेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी. इसके लिए कई कानूनी बाधाएं हैं.

दरअसल ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज "M.O.M Mission Over Mars" का एक पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें एक रॉकेट को दर्शाया गया है जोकि एक रुसी रॉकेट की तरह है. इस पर सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

शेयर किए गए इस पोस्टर में रॉकेट पर भारतीय झंडा भी नजर आ रहा है. Alt Balaji की इस अपकमिंग सीरीज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी दर्शाई जाएगी जो कि साल 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन में शामिल थीं.

 


Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.