ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर हो रही शिकायत डीवीडी से चलाया जा रहा रामायण, चैनल ने दिया ये जवाब - डीवीडी से रामायण चलाने की बात पर आया चैनल का जवाब

सालों बाद एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण देख लोग बेहद खुश हैं. इस कार्यक्रम ने आते ही टीआरपी के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रामायण को लेकर दूरदर्शन पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि दूरदर्शन रामायण का प्रसारण डीवीडी के जरिए कर रहा है. हालांकि इन आरोपों पर दूरदर्शन के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर जवाब दिया है.

Ramayan being streamed from Moser Baer DVDs
Ramayan being streamed from Moser Baer DVDs
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:21 AM IST

मुंबई: देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में हर कोई अपने घर में कैद हो गया है. इस खालीपन को भरने के लिए सरकार ने दर्शकों को फिर रामायण और महाभारत जैसे शो दिखाने शुरू कर दिए जिससे लोगों का मन बहल सके. सरकार का ये प्रयास काफी सफल साबित हुआ है और दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है. लेकिन इस बीच एक ट्विटर यूजर ने दूरदर्शन पर एक आरोप लगा दिया. हालांकि इसका जवाब भी चैनल की तरफ से दे दिया गया है.

दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस ट्वीट के लिए मैं माफी चाहूंगी. लेकिन दूरदर्शन रामायण को मोजर बेयर डीवीडी के जरिए चला रहा है वो भी वॉटरमार्क के साथ.'

इन आरोपों पर दूरदर्शन के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दूरदर्शन का तो नहीं लग रहा. कृप्या अपने सोर्स को दोबारा चेक करें.'

इसके अलावा कई लोगों ने इस बात की शिकायत भी की है कि धारावाहिक का बैकग्राउंड म्यूजिक तेज होने की वजह से डायलॉग सुनाई नहीं दे रहे हैं.

इस पर शशि शेखर ने लिखा है कि उन्होंने इस बात को नोट कर लिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा है कि वे किन माध्यमों पर इसका प्रसारण देख रहे हैं.

  • Noted the feedback regarding audio of Mahabharat on DD Bharati. Please share which platform/stb/tv you are viewing it on for us to better understand the issue as it does not seem to be ubiquitous.

    — Shashi Shekhar (@shashidigital) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के साथ चैनल पर शो के प्रसारण के बीच आने वाले विज्ञापनों को लेकर भी शिकायत की गई. जिसका जवाब भी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने टवीट के जरिए दिया.

  • Feedback noted. However would request everyone's patience with the advertisements. Brands reaching out to a large audience spurs consumption and economic activity at this critical juncture. Also every rupee of commercial revenue to DD is a rupee of tax payer money saved. https://t.co/ocLqiI5cGj

    — Shashi Shekhar (@shashidigital) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रामायण के अलावा महाभारत, बुनियाद, शक्तिमान और जंगल बुक जैसे कई शोज दूरदर्शन पर प्रसारित किए जा रहे हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके.

मुंबई: देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में हर कोई अपने घर में कैद हो गया है. इस खालीपन को भरने के लिए सरकार ने दर्शकों को फिर रामायण और महाभारत जैसे शो दिखाने शुरू कर दिए जिससे लोगों का मन बहल सके. सरकार का ये प्रयास काफी सफल साबित हुआ है और दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है. लेकिन इस बीच एक ट्विटर यूजर ने दूरदर्शन पर एक आरोप लगा दिया. हालांकि इसका जवाब भी चैनल की तरफ से दे दिया गया है.

दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस ट्वीट के लिए मैं माफी चाहूंगी. लेकिन दूरदर्शन रामायण को मोजर बेयर डीवीडी के जरिए चला रहा है वो भी वॉटरमार्क के साथ.'

इन आरोपों पर दूरदर्शन के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दूरदर्शन का तो नहीं लग रहा. कृप्या अपने सोर्स को दोबारा चेक करें.'

इसके अलावा कई लोगों ने इस बात की शिकायत भी की है कि धारावाहिक का बैकग्राउंड म्यूजिक तेज होने की वजह से डायलॉग सुनाई नहीं दे रहे हैं.

इस पर शशि शेखर ने लिखा है कि उन्होंने इस बात को नोट कर लिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा है कि वे किन माध्यमों पर इसका प्रसारण देख रहे हैं.

  • Noted the feedback regarding audio of Mahabharat on DD Bharati. Please share which platform/stb/tv you are viewing it on for us to better understand the issue as it does not seem to be ubiquitous.

    — Shashi Shekhar (@shashidigital) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के साथ चैनल पर शो के प्रसारण के बीच आने वाले विज्ञापनों को लेकर भी शिकायत की गई. जिसका जवाब भी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने टवीट के जरिए दिया.

  • Feedback noted. However would request everyone's patience with the advertisements. Brands reaching out to a large audience spurs consumption and economic activity at this critical juncture. Also every rupee of commercial revenue to DD is a rupee of tax payer money saved. https://t.co/ocLqiI5cGj

    — Shashi Shekhar (@shashidigital) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रामायण के अलावा महाभारत, बुनियाद, शक्तिमान और जंगल बुक जैसे कई शोज दूरदर्शन पर प्रसारित किए जा रहे हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.