मुंबईः हर लव स्टोरी को एक सॉन्ग की जरूरत होती है, इस पर जोर देते हुए अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक रिलीज किया है.
'दिल ही तो है' नाम के रोमांटिक नंबर में फरहान अख्तर(पांडा) और प्रियंका चोपड़ा(मूज) के बीच प्यार होने के दृश्यों को दर्शाता है.
गाना फिल्म के क्रेजी कपल के बारे में है जो एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हैं. और उस पागलों वाले प्यार में कुछ पागलों वाली लेकिन क्यूट हरकतें करते हैं. और पांडा के घर में चोरी-छुपे घुसना उनकी लव स्टोरी में थ्रिल और एडवेंचर का सबूत है.
पढ़ें- प्रियंका ने पति को दिया बर्थडे सप्राइज, निक ने कहा थैंक्स
दिल ही तो है को कंपोज किया है प्रीतम ने और इसे अपनी आवाज से सजाया है अरिजीत सिंह. निखिल डिसूजा और अंतारा मित्रा. गाने के लिरिक्स लिखे हैं शब्दों के जादूगर गुलजार साहब ने.
फरहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म का गाना शेयर करते हुए लिखा, 'हर लव स्टोरी को गाने की जरूरत होती है.'
-
Every love story needs a song.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After all #DilHiTohHai 💕
Out now: https://t.co/WLTcpBIFGU#TheSkyIsPink
">Every love story needs a song.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2019
After all #DilHiTohHai 💕
Out now: https://t.co/WLTcpBIFGU#TheSkyIsPinkEvery love story needs a song.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 21, 2019
After all #DilHiTohHai 💕
Out now: https://t.co/WLTcpBIFGU#TheSkyIsPink