मुंबई: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कान्स 2019 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. कान्स से प्रियंका के एक के बाद एक कई लुक वायरल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. प्रियंका की इन तस्वीरों पर एक हॉलीवुड एक्ट्रेस ने ऐसा कमेंट किया है, जिससे लग रहा है कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं.
जी हां, कान्स के पहले दिन की तस्वीरें प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों पर हॉलीवुड एक्टर ऑक्टेविया स्पेंसर ने कमेंट किया.
Read More : 'मिस्टर इंडिया' का बनने वाला है सीक्वल? अनिल, शेखर ने दिया इशारा...
ऑक्टेविया ने लिखा, “Stunning Mamacita” . अंग्रेजी में ममासीटा का मतलब 'हॉट मॉम' होता है. ऑक्टेविया के इस कमेंट के बाद फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं.