ETV Bharat / sitara

SRK करेंगे राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म? - राजू हिरानी के साथ एसआरके की अगली फिल्म

सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म राजुकमार हिरानी के साथ बनाने वाले हैं. अभिनेता ने अपने हालिया ट्विटर चैट में इस बात का इशारा भी किया.

ETVbharat
SRK करेंगे राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म?
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 9:50 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपना कुछ समय फैंस के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में बिताया. ट्विटर पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ शुरू किए गए सवाल-जवाब के सेशन में किंग खान ने राजकुमार हिरानी के साथ कोलैबोरेशन करने का इशारा भी दिया.

एसआरके, जो आखिरी बार साल 2018 की 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब अपने ही सिग्नेचर स्टाइल में दिया. अभिनेता ने कहा, 'क्या यह ठीक रहेगा अगर मैं तुम्हें भी स्क्रिप्ट्स भेज दूं? चिंता मत करो हम बहुत सारी फिल्में करेंगे भाई.'

  • Is it alright if I can forward the scripts to you also. Don’t stress will do lots of films my man. https://t.co/8eskzncP59

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब सुपरस्टार को मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलान के बीच चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने घर के करीबी व्यक्ति को चुना.

शाहरुख ने हिरानी के साथ कोलैबोरेशन का इशारा देते हुए कहा, 'वॉव दोनों कमाल के हैं और मैं इनसे मिल चुका हूं... लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं?'

रिपोर्ट्स की मानें तो 54 वर्षीय स्टार अपनी अगली फिल्म 'संजू' निर्देशक के साथ बना सकते हैं.

पढ़ें- सलमान के कोरोना सॉन्ग पर शाहरूख ने किया ऐसा कमेंट, आप भी कहेंगे 'वाह'

एसआरके ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जिंदगी के बारे में कहा कि हमें खुद को रोक कर रीसेट करना होगा.

(इनपुट्स- पीटीआई)

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपना कुछ समय फैंस के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में बिताया. ट्विटर पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ शुरू किए गए सवाल-जवाब के सेशन में किंग खान ने राजकुमार हिरानी के साथ कोलैबोरेशन करने का इशारा भी दिया.

एसआरके, जो आखिरी बार साल 2018 की 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब अपने ही सिग्नेचर स्टाइल में दिया. अभिनेता ने कहा, 'क्या यह ठीक रहेगा अगर मैं तुम्हें भी स्क्रिप्ट्स भेज दूं? चिंता मत करो हम बहुत सारी फिल्में करेंगे भाई.'

  • Is it alright if I can forward the scripts to you also. Don’t stress will do lots of films my man. https://t.co/8eskzncP59

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब सुपरस्टार को मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलान के बीच चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने घर के करीबी व्यक्ति को चुना.

शाहरुख ने हिरानी के साथ कोलैबोरेशन का इशारा देते हुए कहा, 'वॉव दोनों कमाल के हैं और मैं इनसे मिल चुका हूं... लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं?'

रिपोर्ट्स की मानें तो 54 वर्षीय स्टार अपनी अगली फिल्म 'संजू' निर्देशक के साथ बना सकते हैं.

पढ़ें- सलमान के कोरोना सॉन्ग पर शाहरूख ने किया ऐसा कमेंट, आप भी कहेंगे 'वाह'

एसआरके ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जिंदगी के बारे में कहा कि हमें खुद को रोक कर रीसेट करना होगा.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.