ETV Bharat / sitara

क्या आमिर खान ने आटे के पैकेट में बांटे थे पैसे ? - टिकटॉक वीडियो का दावा आमिर ने आटे के पैकेट में पैसे बांटे

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अनोखे तरीके से वंचितों की मदद के लिए पैसे दान किए.

Aamir distribute money in wheat flour packets
Aamir distribute money in wheat flour packets
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:33 PM IST

मुंबई: इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कोई भी घर से बाहर नहीं निकाल पा रहा. ऐसे में उन लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरे दिन गुजर रहे हैं जो रोज की कमाई पर अपना जीवनयापन करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में चर्चा है कि आमिर खान ने आटे के पैकेट में पैसे बांटे.

दरअसल, एक टिकटॉक वीडियो (जो अभी सत्यापित नहीं हो पाया है) का दावा है कि आमिर ने जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए गेहूं के आटे के पैकेट से लदा एक ट्रक भेजा.

वीडियो में कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच 23 अप्रैल को ट्रक दिल्ली के एक पिछड़े इलाके में पहुंचा. वाहन एक किलो वाले आटे के पैकेटों से लदा था.

कई ने पैकेट लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो शायद ही उनके परिवारों के लिए पर्याप्त होगा, वहीं वीडियो में बताया गया कि जिन्होंने पैकेट लिए उनके इसे खोलकर देखने के बाद आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

आटे के हर पैकेट के भीतर 15,000 रुपये नकदी छिपा हुआ था.

यह दावा करते हुए कि आमिर ने ऐसा किया है, टिकटॉक वीडियो के एंकर ने कहा कि इस तरह से आमिर ने यह सुनिश्चित किया कि पैसा वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.

वीडियो या घटना की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

वैसे आमिर को बॉलीवुड के अधिकांश अन्य सुपरस्टारों के विपरीत, सार्वजनिक रूप से अपनी सामाजिक सेवा की घोषणा करने के लिए नहीं जाना जाता है.

ऐसे में आईएएनएस ने स्पष्टीकरण के लिए अभिनेता की टीम से सपंर्क किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कोई भी घर से बाहर नहीं निकाल पा रहा. ऐसे में उन लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरे दिन गुजर रहे हैं जो रोज की कमाई पर अपना जीवनयापन करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में चर्चा है कि आमिर खान ने आटे के पैकेट में पैसे बांटे.

दरअसल, एक टिकटॉक वीडियो (जो अभी सत्यापित नहीं हो पाया है) का दावा है कि आमिर ने जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए गेहूं के आटे के पैकेट से लदा एक ट्रक भेजा.

वीडियो में कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच 23 अप्रैल को ट्रक दिल्ली के एक पिछड़े इलाके में पहुंचा. वाहन एक किलो वाले आटे के पैकेटों से लदा था.

कई ने पैकेट लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो शायद ही उनके परिवारों के लिए पर्याप्त होगा, वहीं वीडियो में बताया गया कि जिन्होंने पैकेट लिए उनके इसे खोलकर देखने के बाद आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

आटे के हर पैकेट के भीतर 15,000 रुपये नकदी छिपा हुआ था.

यह दावा करते हुए कि आमिर ने ऐसा किया है, टिकटॉक वीडियो के एंकर ने कहा कि इस तरह से आमिर ने यह सुनिश्चित किया कि पैसा वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.

वीडियो या घटना की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

वैसे आमिर को बॉलीवुड के अधिकांश अन्य सुपरस्टारों के विपरीत, सार्वजनिक रूप से अपनी सामाजिक सेवा की घोषणा करने के लिए नहीं जाना जाता है.

ऐसे में आईएएनएस ने स्पष्टीकरण के लिए अभिनेता की टीम से सपंर्क किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.