मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर रोमांटिक-ड्रामा 'थप्पड़' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब प्रशंसा मिल रही है.
फिल्म की रिलीज पर दीया मिर्जा ने शुक्रवार को अभिनेत्री तापसी पन्नू और टीम थप्पड़ के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया.
38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म से ही तापसी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दीया ने तीसरी बार अनुभव सिन्हा के साथ काम किया. इससे पहले 'दस' और 'कैश' में अभिनेत्री उनके साथ काम कर चुकी हैं.
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी को नायक के रूप में दिखाया गया है, जो प्रेम और रिश्तों के नाम पर घरेलू हिंसा को बर्दाश्त करने से इनकार करती हैं.
बता दें कि फिल्म 'थप्पड़' में तापसी एक अपर मिडिल क्लास शिक्षित महिला के किरदार में हैं. जिसे उसके पति द्वारा पार्टी में थप्पड़ मारने के बाद भी उसे वैवाहिक रिश्ते में रहने के लिए मजबूर किया जाता है.
फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक, तन्वी आजमी, कुमुद मिश्रा और मानव कौल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
पढ़ें : Public Review : समाज के दोहरेपन पर तापसी का जोरदार 'थप्पड़'
कुल मिलाकर फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, रोमांटिक रिलेशनशिप में गाली-गलौच और हिंसा को झेलने वाले मुद्दों पर मुखरता से बात की गई है.
फिल्म ने 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.
(इनपुट-एएनआई)